बरेली: बरेली में हिंदू प्रेमी ने मुस्लिम युवती के साथ हिंदू रीति रिवाज से शादी करने के बाद अपनी सुरक्षा की गुहार पुलिस से लगाई है. इस जोड़े ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय से सुरक्षा की मांग की है. क्षेत्राधिकारी ने मामले की जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
बरेली के भुता थाना क्षेत्र का रहने वाले शरण मौर्या का उसके पड़ोस में रहने वाली महविश से पिछले 4 सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों के अलग-अलग समुदाय होने के चलते उनके परिवार वाले उनकी प्रेम कहानी के बीच में आ रहे थे. इसके बाद शरण मौर्य और उसकी प्रेमिका महविश गांव छोड़कर फरार हो गए. शुक्रवार की शाम को अगस्त मुनि आश्रम में प्रेमी जोड़े ने हिंदू रीति रिवाज से प्रेम विवाह कर लिया.
प्रेम विवाह करने वाली महविश अपने प्रेमी की खातिर महिमा बन गई और उसने हिंदू धर्म अपनाकर हिंदू रीति रिवाज से शादी कर ली. महविश उर्फ महिमा के प्रेमी शरण मौर्या से हिंदू रीति रिवाज से शादी करने पर उसके घर वाले उसकी जान के दुश्मन बन गए. महविश उर्फ महिमा मौर्या का आरोप है कि उसके घर वाले उसको और उसके प्रेमी को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. अब उन्हें डर सता रहा है.
शनिवार को सुरक्षा की गुहार लगाने यह जोड़ा जोड़ा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा.यहां उन्होंने लिखित पुलिस को शिकायत पत्र देकर अपनों से ही जान का खतरा बताया. नवविवाहित जोड़े का आरोप है कि दोनों अलग-अलग समुदाय के होने के चलते उनके घर वाले उनकी शादी से खुश नहीं है. उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही है. डर है कि कहीं कोई घटना न हो जाए. इस वजह से पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगा रहे हैं.
महविश उर्फ महिमा ने बताया कि उसे हिंदू धर्म अच्छा लगता है इसलिए उसने अपने हिंदू प्रेमी के साथ हिंदू रीति रिवाज से शादी कर ली है. उसकी इस शादी से उसके घरवाले खुश नहीं है और वह से धमकी दे रहे हैं. उसको और उसके पति को जान का खतरा है इसीलिए सुरक्षा की मांग कर रहे हैं.
वहीं, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में फरियाद सुन रहे क्षेत्राधिकारी प्रियतोश त्रिपाठी से विवाहित जोड़े ने सुरक्षा की गुहार लगाई है. उन्होंने भुता थाना प्रभारी से बातचीत कर उचित कार्रवाई का भरोसा दिया है.
ये भी पढ़ेंः Umesh Pal Murder: 17 साल में किसी नतीजे पर नहीं पहुंचा राजू पाल हत्याकांड