ETV Bharat / state

हिंदू परिवार के दरवाजे पर चिपकाया धमकी भरा पत्र, दहशत में लोग - दरवाजे पर धमकी भरा पत्र चिपका

बरेली में एक हिंदू परिवार के घर के दरवाजे पर धमकी भरा पत्र चिपका हुआ मिला. परिवार पत्र मिलने से दहशत में है. पुलिस मुकदमा दर्जकर मामले की जांच कर रही है.

etv bharat
धमकी भरा पत्र
author img

By

Published : Aug 3, 2022, 7:02 PM IST

बरेली: सिरौली थाना क्षेत्र में रहने वाला एक परिवार के दरवाजे पर किसी ने रात में जान से मारने की धमकी भरा पत्र चिपका दिया. इसके बाद पूरा परिवार दहशत में हैं. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का कहना है कि मामला संदिग्ध है, जांच की जा रही है.

धमकी भर पत्र
धमकी भर पत्र
सिरौली थाना क्षेत्र के केसरपुर में पंडित दिनेश शर्मा परिवार के साथ रहते हैं. दिनेश शर्मा बुधवार की सुबह सोकर उठे तो उनके दरवाजे पर धमकी भरा पत्र चिपका (Threatening letter pasted on door) हुआ था. जिसमें पंडित दिनेश शर्मा को जान से मारने की धमकी के साथ लिखा था. पत्र में लिखा था कि 'हिंदुओं का हितैषी न बने, शांत होकर रहे वरना अंजाम बुरा होगा.' सुबह-सुबह घर के दरवाजे पर धमकी भरा पत्र चिपका देखकर पूरा परिवार दहशत में आ गया है. दिनेश शर्मा ने सिरौली थाने लिखित शिकायत देकर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
जानकारी देते वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज


यह भी पढे़ं:चोरों ने बर्तन की गोदाम को बनाया निशाना, चोरी के बाद छोड़ा धमकी भरा पत्र

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने बताया कि दिनेश शर्मा की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है. लेकिन क्षेत्र में इस तरह का वहां कोई माहौल नहीं है. प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध प्रतीत होता है.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

बरेली: सिरौली थाना क्षेत्र में रहने वाला एक परिवार के दरवाजे पर किसी ने रात में जान से मारने की धमकी भरा पत्र चिपका दिया. इसके बाद पूरा परिवार दहशत में हैं. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का कहना है कि मामला संदिग्ध है, जांच की जा रही है.

धमकी भर पत्र
धमकी भर पत्र
सिरौली थाना क्षेत्र के केसरपुर में पंडित दिनेश शर्मा परिवार के साथ रहते हैं. दिनेश शर्मा बुधवार की सुबह सोकर उठे तो उनके दरवाजे पर धमकी भरा पत्र चिपका (Threatening letter pasted on door) हुआ था. जिसमें पंडित दिनेश शर्मा को जान से मारने की धमकी के साथ लिखा था. पत्र में लिखा था कि 'हिंदुओं का हितैषी न बने, शांत होकर रहे वरना अंजाम बुरा होगा.' सुबह-सुबह घर के दरवाजे पर धमकी भरा पत्र चिपका देखकर पूरा परिवार दहशत में आ गया है. दिनेश शर्मा ने सिरौली थाने लिखित शिकायत देकर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
जानकारी देते वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज


यह भी पढे़ं:चोरों ने बर्तन की गोदाम को बनाया निशाना, चोरी के बाद छोड़ा धमकी भरा पत्र

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने बताया कि दिनेश शर्मा की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है. लेकिन क्षेत्र में इस तरह का वहां कोई माहौल नहीं है. प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध प्रतीत होता है.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.