बरेली: अखिल भारतीय चित्रांश महासभा और महेश्वर लक्ष्मी मेमोरियल फाउंडेशन नई दिल्ली के संयुक्त तत्वाधान में सर्वजातीय सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया. इस समारोह में 22 गरीब कन्याओं का सामूहिक विवाह बड़ी ही धूमधाम से हुआ.
अखिल भारतीय चित्रांश महासभा बरेली और महेश्वर लक्ष्मी मेमोरियल फाउंडेशन नई दिल्ली के संयुक्त तत्वाधान में सर्वजातीय सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया.
इसमें उत्तर प्रदेश सरकार की सामूहिक विवाह योजना का विशेष लाभ लगभग 51,000 रुपये का सहयोग भी नव दंपतियों को दिलाया जायेगा. इसमें से 35,000 रुपये लड़की के खाते में और 15 हजार का समान दिया जाएगा.
इस सामूहिक विवाह की खास बात ये थी कि इसमें वो गरीब कन्याएं और वर थे, जिनके परिजन अपनी पुत्री और पुत्र की शादी करने में असमर्थ थे. लेकिन, कई समाज सेवी संस्थाओं ने मिलकर इन 22 जोड़ों का विवाह सम्पन्न कराया. संस्था की ओर से जोड़ों को घर गृहस्थी का समान भी दिया गया.