ETV Bharat / state

रुहेलखंड विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह कल, गवर्नर और डिप्टी सीएम होंगे शामिल - bareilly latest news

महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय अपना 18वां दीक्षांत समारोह 15 अप्रैल को मनाने जा रहा है. कोरोना के चलते कार्यक्रम में प्रदेश की गवर्नर आनंदीबेन पटेल व उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ऑनलाइन जुड़ेंगे. खास बात ये है कि जिस दिन दीक्षांत समारोह है, उसी दिन बरेली में पंचायत चुनाव भी है.

MJPRU का कल होगा दीक्षांत समारोह
MJPRU का कल होगा दीक्षांत समारोह
author img

By

Published : Apr 14, 2021, 1:40 PM IST

बरेली: महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह पिछले काफी समय से टलता आ रहा था. अब इस बारे में गवर्नर हाउस से विश्वविद्यालय प्रशासन को मिनट टू मिनट कार्यक्रम मिल चुका है. ऑनलाइन और ऑफलाइन मोड में होने वाले इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल करेंगी, जबकि मुख्य अतिथि के तौर पर उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा इस समारोह से जुड़ेंगे. वहीं उच्च शिक्षा राज्यमंत्री नीलिमा कटियार इस आयोजन में विशिष्ट अतिथि के तौर पर शामिल होंगी.

MJPRU का दीक्षांत समारोह कल.

पहली बार दीक्षांत समारोह होगा ऑनलाइन व ऑफलाइन तरीके से
बता दें कि जिस दिन विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह का आयोजन है, उसी दिन बरेली जनपद में पंचायत चुनाव भी हैं. प्रशासन के लिए राहत भरी खबर ये है कि प्रदेश की राज्यपाल और उपमुख्यमंत्री समेत उच्च शिक्षामंत्री ऑनलाइन रूप से कार्यक्रम से जुड़ेंगे. इसके लिए विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से तकनीकी साधनों से लेकर व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली गई हैं.

पूर्व में गवर्नर की व्यस्तता की वजह से टल गया था दीक्षांत समारोह
विश्वविद्यालय के कुलपति केपी सिंह ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान बताया कि पूर्व में दीक्षांत समारोह एक बार टल चुका है, लेकिन इस बार राज्यपाल आनन्दीबेन पटेल ने चुनावों की घोषणा से पूर्व ही दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए समय दे दिया था. चूंकि इस समय कोरोना संक्रमण काल चल रहा है ऐसे में आवश्यकता है कि सभी सुरक्षित रहें. इस वजह से कार्यक्रम में मुख्य अथिति ऑनलाइन रूप से जुड़कर विश्वविद्यालय से जुड़े सभी अधिकारियों, शिक्षक-शिक्षिकाओं और विद्यार्थियों को संबोधित करेंगे.

2019-20 के छात्र-छात्राओं के लिए है 18वां दीक्षांत समारोह
कुलपति ने बताया कि वर्ष 2019-20 बैच के लिए आयोजित होने जा रहे दीक्षांत समारोह में करीब 90 छात्र-छात्राओं को गोल्डमेडल प्रदान किए जाने हैं. कुलपति ने बताया कि करीब 30 प्रतिशत कार्यक्रम ऑनलाइन, जबकि 70 फीसदी कार्यक्रम ऑफलाइन ढंग से होना है. इस दौरान कुछ अतिथि यूनिवर्सिटी में कार्यक्रम के दौरान पहुंचकर छात्र-छात्राओं का मनोबल भी बढ़ाएंगे. इस बारे में विश्वविद्यालय की तरफ से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

छात्र-छात्राओं को डिग्री मिलने में हो रही थी देरी
कुलपति ने बताया कि यूनिवर्सिटी के छात्र-छात्राओं को डिग्री, मेडल और अवार्ड समय से मिल सकें, इसी वजह से आयोजन को कराया जा रहा है. इससे छात्रों का समय खराब नहीं होगा. उन्होंने कहा कि सरकार के कोविड नियमों का पालन करते हुए समारोह का आयोजन किया जाएगा.

बरेली: महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह पिछले काफी समय से टलता आ रहा था. अब इस बारे में गवर्नर हाउस से विश्वविद्यालय प्रशासन को मिनट टू मिनट कार्यक्रम मिल चुका है. ऑनलाइन और ऑफलाइन मोड में होने वाले इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल करेंगी, जबकि मुख्य अतिथि के तौर पर उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा इस समारोह से जुड़ेंगे. वहीं उच्च शिक्षा राज्यमंत्री नीलिमा कटियार इस आयोजन में विशिष्ट अतिथि के तौर पर शामिल होंगी.

MJPRU का दीक्षांत समारोह कल.

पहली बार दीक्षांत समारोह होगा ऑनलाइन व ऑफलाइन तरीके से
बता दें कि जिस दिन विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह का आयोजन है, उसी दिन बरेली जनपद में पंचायत चुनाव भी हैं. प्रशासन के लिए राहत भरी खबर ये है कि प्रदेश की राज्यपाल और उपमुख्यमंत्री समेत उच्च शिक्षामंत्री ऑनलाइन रूप से कार्यक्रम से जुड़ेंगे. इसके लिए विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से तकनीकी साधनों से लेकर व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली गई हैं.

पूर्व में गवर्नर की व्यस्तता की वजह से टल गया था दीक्षांत समारोह
विश्वविद्यालय के कुलपति केपी सिंह ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान बताया कि पूर्व में दीक्षांत समारोह एक बार टल चुका है, लेकिन इस बार राज्यपाल आनन्दीबेन पटेल ने चुनावों की घोषणा से पूर्व ही दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए समय दे दिया था. चूंकि इस समय कोरोना संक्रमण काल चल रहा है ऐसे में आवश्यकता है कि सभी सुरक्षित रहें. इस वजह से कार्यक्रम में मुख्य अथिति ऑनलाइन रूप से जुड़कर विश्वविद्यालय से जुड़े सभी अधिकारियों, शिक्षक-शिक्षिकाओं और विद्यार्थियों को संबोधित करेंगे.

2019-20 के छात्र-छात्राओं के लिए है 18वां दीक्षांत समारोह
कुलपति ने बताया कि वर्ष 2019-20 बैच के लिए आयोजित होने जा रहे दीक्षांत समारोह में करीब 90 छात्र-छात्राओं को गोल्डमेडल प्रदान किए जाने हैं. कुलपति ने बताया कि करीब 30 प्रतिशत कार्यक्रम ऑनलाइन, जबकि 70 फीसदी कार्यक्रम ऑफलाइन ढंग से होना है. इस दौरान कुछ अतिथि यूनिवर्सिटी में कार्यक्रम के दौरान पहुंचकर छात्र-छात्राओं का मनोबल भी बढ़ाएंगे. इस बारे में विश्वविद्यालय की तरफ से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

छात्र-छात्राओं को डिग्री मिलने में हो रही थी देरी
कुलपति ने बताया कि यूनिवर्सिटी के छात्र-छात्राओं को डिग्री, मेडल और अवार्ड समय से मिल सकें, इसी वजह से आयोजन को कराया जा रहा है. इससे छात्रों का समय खराब नहीं होगा. उन्होंने कहा कि सरकार के कोविड नियमों का पालन करते हुए समारोह का आयोजन किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.