बरेलीः उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस के पश्चिमी यूपी के अध्यक्ष ओमबीर यादव शुक्रवार को बरेली पहुंचे. इस मौके पर उन्होंने नौकरी संवाद कार्यक्रम के तहत एक पोस्टर भी रिलीज किया. पार्टी के वेस्टर्न यूपी युवा के अध्यक्ष ओमबीर यादव ने कहा कि वर्तमान समय में केंद्र और प्रदेश सरकार रोजगार बढ़ाने में फेल है. उन्होंने खुद को मजबूत विपक्ष बताया. वहीं 2022 में यूपी में वापसी करने की बात भी कही. इस मौके पर युवा अध्यक्ष ने ईटीवी भारत से खास बातचीत भी की. पेश हैं बातचीत के प्रमुख अंश...
रोजगार की समस्या
कांग्रेस नेता ने कहा कि पढ़े लिखे युवाओं के सामने रोजगार बड़ी समस्या है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस लगातार युवाओं से प्रदेश भर में कनेक्ट होकर युवाओं की समस्या को समझ रही है. उन्होंने कहा कि यूपी में विपक्ष में अगर कोई दाल मुख्य तौर पर सत्ता की गलत नीतियों का विरोध कर रहा है तो सिर्फ कांग्रेस ही कर रही है.
कांग्रेस किसानों के हर वक्त साथ
ओमबीर यादव ने कहा कि किसानों के आंदोलन को कांग्रेस का पूरा समर्थन है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की तरफ से आंदोलन में सहयोग भी किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि किसान अपने हक के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं. कांग्रेस किसानों के साथ है.
भाजपा की अंग्रेजी शासन से तुलना
भाजपा पर हमलावर होते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि किसानों के खिलाफ भाजपा वही कर रही है जो अंग्रेजों ने भारत की जनता के साथ किया था. उन्होंने कहा कि हम सभी किसानों के बेटे हैं. हम किसान की पीड़ा को समझते हैं.
युवा कांग्रेस ने चलाई हुई हैं किसानों के लिए रसोई
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए उन्होंने खुलासा किया कि गाजीपुर बॉर्डर, सिंधु बॉर्डर और टिकरी बॉर्डर पर युवा कांग्रेस की तरफ से दो माह से भोजन बनाने के लिए टीम अनवरत कार्य कर रही है. रोटी बनाने के लिए मशीन लगी हुई हैं.
नफा नुकसान की बिना परवाह किए राजनीति करती है कांग्रेस
वेस्टर्न यूपी कांग्रेस युवा अध्यक्ष ने कहा कि वर्तमान राजनीति के हालात चाहे जो भी हों लेकिन हम उन पर गौर नहीं करते. पार्टी सिर्फ इस ओर ध्यान देती है कि सही होता क्या है. उन्होंने ये भी कहा कि पार्टी नफे नुकसान के लिए राजनीति नहीं करती.
सरकार पर हमलावर हुए कांग्रेस नेता ओमबीर यादव
इस मौके पर कांग्रेस नेता ने सत्ताधाती दल पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि अपनी जायज मांगों के लिए किसान आंदोलन कर रहे हैं. कुछ लोग भ्रम फैला रहे हैं कि वो खालिस्तानी हैं, पाकिस्तानी हैं. अगर वहां खालिस्तानी प्रदर्शन कर रहे हैं तो फिर सरकार क्यों बार बार उनसे वार्ता करना चाहती है. किसानों की मांग को जायज ठहराते हुए सरकार की नीतियों को गलत करार दिया. इस मौके पर भाजपा पर जमकर उन्होंने हमला बोला व सियासी बयानबाजी की. उन्होंने सत्ताधारी दल पर तीखा हमला बोलते हुए सरकार की नीतियों को गलत करार दिया.