ETV Bharat / state

बरेली: बकरीद के लिए सजा बकरा बाजार, ढाई लाख तक के बकरे बिके - बकरीद के लिए सजा बकरा बाजार

यूपी के बरेली में बकरीद त्योहार को देखते हुए जिले के कुतुबखाना, मीरा की पेड़, बारादरी में बकरा बाजार सज गया है. जहां बकरा 10 हजार से लेकर ढाई लाख तक बिक रहा है. बकरीद पर हर साल यहां दूर-दूर से लोग बकरों को खरीदने पहुंचते हैं.

बकरीद के लिए सजा बकरा बाजार.
author img

By

Published : Aug 11, 2019, 11:22 PM IST

बरेली: कुर्बानी का पर्व बकरीद सोमवार को अकीदत के साथ मनाया जाएगा. बकरीद के लिए सारी तैयारियां कर ली गई हैं. जिले के कुतुबखाना, मीरा की पेड़, बारादरी में बकरा बाजार सजाया गया है. जहां बकरीद पर हर साल दूर-दूर से लोग बकरों को खरीदने पहुंचते हैं.

बकरीद के लिए सजा बकरा बाजार.

10 हजार से लेकर ढाई लाख तक बकरे

  • बरेली में बकरीद के लिए बकरा बाजार सज गए हैं.
  • मंडी में राजस्थान, पश्चिम उत्तर प्रदेश के कई जिलों से व्यापारी बकरों को लेकर पहुंचे हैं.
  • बकरीद के ठीक एक दिन पहले कुतुबखाना और पुराण शहर के मीरा की पैड बकरा मंडी में भीड़ बढ़ गई है.
  • बकरा मंडी में 10 हजार से लेकर ढाई लाख तक के बकरे बेचने के लिए बाजार में लाए गए हैं.
  • स्थानीय लोगों का कहना है कि बकरीद के दिन अल्लाह की राह में कुर्बानी करना सुन्नत है.

इसे भी पढ़ें:- बरेली: धारा 370 हटने पर बटी मिठाइयां, मुस्लिमों ने कहा- कश्मीर की होगी तरक्की

इस बार मंडी में अलवरी बकरे की विक्री अच्छी है. बकरा मंडी में 10 हजार से लेकर ढाई लाख तक के बकरे बेचने के लिए बाजार में लाए गए हैं.
-परवेज, दुकानदार

प्रसाशन के लिए सोमवार का दिन काफी चुनौतीपूर्ण रहेगा, क्योंकि सोमवार को सावन का आखिरी सोमवार और बकरीद दोनों है. ऐसे में प्रसाशन को काफी सतर्कता बरतनी पड़ेगी.

बरेली: कुर्बानी का पर्व बकरीद सोमवार को अकीदत के साथ मनाया जाएगा. बकरीद के लिए सारी तैयारियां कर ली गई हैं. जिले के कुतुबखाना, मीरा की पेड़, बारादरी में बकरा बाजार सजाया गया है. जहां बकरीद पर हर साल दूर-दूर से लोग बकरों को खरीदने पहुंचते हैं.

बकरीद के लिए सजा बकरा बाजार.

10 हजार से लेकर ढाई लाख तक बकरे

  • बरेली में बकरीद के लिए बकरा बाजार सज गए हैं.
  • मंडी में राजस्थान, पश्चिम उत्तर प्रदेश के कई जिलों से व्यापारी बकरों को लेकर पहुंचे हैं.
  • बकरीद के ठीक एक दिन पहले कुतुबखाना और पुराण शहर के मीरा की पैड बकरा मंडी में भीड़ बढ़ गई है.
  • बकरा मंडी में 10 हजार से लेकर ढाई लाख तक के बकरे बेचने के लिए बाजार में लाए गए हैं.
  • स्थानीय लोगों का कहना है कि बकरीद के दिन अल्लाह की राह में कुर्बानी करना सुन्नत है.

इसे भी पढ़ें:- बरेली: धारा 370 हटने पर बटी मिठाइयां, मुस्लिमों ने कहा- कश्मीर की होगी तरक्की

इस बार मंडी में अलवरी बकरे की विक्री अच्छी है. बकरा मंडी में 10 हजार से लेकर ढाई लाख तक के बकरे बेचने के लिए बाजार में लाए गए हैं.
-परवेज, दुकानदार

प्रसाशन के लिए सोमवार का दिन काफी चुनौतीपूर्ण रहेगा, क्योंकि सोमवार को सावन का आखिरी सोमवार और बकरीद दोनों है. ऐसे में प्रसाशन को काफी सतर्कता बरतनी पड़ेगी.

Intro:बरेली।कुर्वानी का पर्व ईद उल जुहा यानी बकरीद सोमबार को मनाया जायेगा इसके लिये बरेली के कुतुबखाना,मीरा की पेड़,बारादरी में बकरा बाजार सज गया है।यहां बकरा 10 हजार से लेकर ढाई लाख तक मे बिक रहा है।दूर दूर से लोग बकरो को खरीदने यहाँ पहुँचे है। और अपनी हैसियत के हिसाब से बकरा खरीद कर कल कुर्वानी देकर बकरा ईद मनाएंगे।


Body:कुर्वानी का पर्व बकरीद सोमबार को अकीदत के साथ मनाया जाएगा।बकरीद के लिए सारी तैयारियां कर ली गयी है।बकरीद के ठीक एक दिन पहले कुतुबखाना व पुराण शहर के मीरा की पैड बकरा मंडी में भीड़ और बढ़ गयी है।बरेली में कुर्वानी के लिए बकरा बाजार सज गए है।मंडी में राजस्थान,पशिम उत्तर प्रदेश के कई जिलों से वयापारी बकरो को लेकर पहुँचे है।इस बार बकरो की कीमत 10 हजार से ढाई लाख रुपये तक है।मंडी में इस बार अलवरी बकरे की विक्री अच्छी है।
लोगो का कहना है कि बकरीद के दिन अल्लाह की राह में कुर्बानी करना सुन्नत है।शहर की बाकरगंज ईदगाह समेत प्रमुख मस्जितो में बकरीद की नमाज सुबह साढ़े 6 से लेकर 11 बजे तक अदा की जाएगी इनके बाद कुर्वानी दी जाएगी।




Conclusion:प्रसाशन के लिए सोमबार का दिन काफी चुनौतीपूर्ण रहेगा क्योंकि कल सावन का आखिरी सोमबार और बकरीद दोनों है ऐसे में प्रसाशन को काफी सतर्कता बरतनी पड़ेगी।

बाइट...इमरान
बाइट--मुख्तार खा
बाइट...परवेज।

सुनील सक्सेना
बरेली।
9412137562
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.