बरेली: सीबीगंज थाना क्षेत्र की रहने वाली बी.कॉम की छात्रा की गर्भपात के दौरान अधिक ब्लीडिंग से अस्पताल में मौत हो गई. मौत के बाद परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर शनिवार को जमकर हंगामा किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर उन्हें शांत कराया. पुलिस का कहना है कि छात्रा की मौत गर्भपात के दौरान अधिक ब्लीडिंग से हुई है. इसमें पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई कर रही है. इधर, परिजनों ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराकर दोषियों पर खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
बरेली के सीबीगंज थाना क्षेत्र निवासी बीकॉम की छात्रा शुक्रवार को अपने घर से कॉलेज जाने की बात कहकर घर से निकली थी. काफी देर तक न लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की. एक फोन कॉल से उन्हें पता चला कि उनकी बेटी एक निजी अस्पताल में भर्ती है जहां उसकी मौत हो चुकी है. मामले की जानकारी होते ही परिजन तत्काल मौके पर पहुंचे. परिजनों ने छात्रा के कपड़ों पर ब्लीडिंग देखकर संदिग्ध परिस्थितियों में हत्या का आरोप लगाते हुए अज्ञात के खिलाफ इज्जत नगर थाने में 302 का मुकदमा दर्ज कराया. इसके बाद पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया.
शनिवार को जब छात्रा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गर्भपात के दौरान अधिक ब्लीडिंग से मौत की वजह सामने आई. इसके बाद पुलिस ने छात्रा के शव को परिजनों को सौंपकर अंतिम संस्कार करने का आग्रह किया. छात्रा का शव देर शाम घर पहुंचने के बाद छात्रा के परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए जमकर हंगामा किया. इसके बाद पुलिस ने काफी कोशिशों के बाद सभी को समझा-बुझाकर शांत कराया और कार्रवाई का आश्वासन देते हुए शव का अंतिम संस्कार कराया.
यह भी पढ़ें- योगी 2.0 में CM के बड़े फैसले, जानिए क्या हुए फैसले और कार्रवाई
मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान ने बताया कि छात्रा की मौत के बाद पुलिस जांच में पता चला कि छात्रा का उसके गांव के ही नरेश उपाध्याय से प्रेम प्रसंग था. उनके शारीरिक संबंध भी थे जिसके चलते छात्रा गर्भवती हो गई. शुक्रवार को छात्रा अपने प्रेमी के साथ एक निजी हॉस्पिटल में गर्भपात कराने गई जहां गर्भपात के दौरान अधिक ब्लीडिंग होने से छात्रा की मौत हो गई. एसएसपी ने बताया कि छात्रा के परिजनों की तहरीर पर 302 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. जल्द ही दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप