ETV Bharat / state

बरेली: साथ जी न सके तो प्रेमिका ने छोड़ दी दुन‍िया, युवक की हालत गंभीर - जहर खाकर आत्महत्या के मामले

बरेली में एक प्रेमी युगल ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. इस घटना में युवती की मौत हो गई. दोनों का कई वर्षों से प्रेम चल रहा था.

etv bharat
प्रेमी युगल ने जहराली पदार्थ खाया
author img

By

Published : Jul 11, 2022, 12:44 PM IST

बरेली: जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र में प्रेमी युगल ने शनिवार को जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया. यहां डॉक्टरों ने युवती को मृत घोषित कर दिया है. इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. पुलिस घटना की जांच कर रही है.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, युवक और युवती के बीच कई वर्षों से प्रेम चल रहा था. शनिवार रात युवक ने जहरीला पदार्थ खा लिया. इसकी भनक जब परिजनों को लगी तो वे युवक को लेकर मीरगंज स्थित एक निजी अस्पताल पहुंचे. डॉक्टरो ने युवक की हालत गंभीर देखकर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया. युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है. इस बात की भनक जब प्रेमिका को लगी तो उसने भी जहरीला पदार्थ खा लिया. हालत बिगड़ने के बाद वह तड़पने लगी. गांव वालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से उसे जिला अस्पताल भेजा, जहां कुछ देर बाद युवती ने दम तोड़ दिया.

इसे भी पढ़े-बस्ती में पेड़ से किशोर और किशोरी का शव लटकता मिला, प्रेम प्रसंग में आत्महत्या की आशंका

दोनों के पिता मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं. बताया जा रहा है कि दोनों दूर के रिश्ते में भाई-बहन लगते थे. दोनों के बीच प्रेम बढ़ता गया और दोनों हमेशा एक साथ रहने की जिद करते रहे. लेकिन, परिवार के लोग उनके प्रेम में बाधा बन गए थे. थानाध्यक्ष सतीश कुमार ने बताया कि क्षेत्र के एक गांव में युवक और युवती ने जहरीला पदार्थ खा लिया. इसमें युवती की मौत हो गई. युवती ने अपने घर में जहरीला पदार्थ खाकर जान दी. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

बरेली: जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र में प्रेमी युगल ने शनिवार को जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया. यहां डॉक्टरों ने युवती को मृत घोषित कर दिया है. इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. पुलिस घटना की जांच कर रही है.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, युवक और युवती के बीच कई वर्षों से प्रेम चल रहा था. शनिवार रात युवक ने जहरीला पदार्थ खा लिया. इसकी भनक जब परिजनों को लगी तो वे युवक को लेकर मीरगंज स्थित एक निजी अस्पताल पहुंचे. डॉक्टरो ने युवक की हालत गंभीर देखकर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया. युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है. इस बात की भनक जब प्रेमिका को लगी तो उसने भी जहरीला पदार्थ खा लिया. हालत बिगड़ने के बाद वह तड़पने लगी. गांव वालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से उसे जिला अस्पताल भेजा, जहां कुछ देर बाद युवती ने दम तोड़ दिया.

इसे भी पढ़े-बस्ती में पेड़ से किशोर और किशोरी का शव लटकता मिला, प्रेम प्रसंग में आत्महत्या की आशंका

दोनों के पिता मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं. बताया जा रहा है कि दोनों दूर के रिश्ते में भाई-बहन लगते थे. दोनों के बीच प्रेम बढ़ता गया और दोनों हमेशा एक साथ रहने की जिद करते रहे. लेकिन, परिवार के लोग उनके प्रेम में बाधा बन गए थे. थानाध्यक्ष सतीश कुमार ने बताया कि क्षेत्र के एक गांव में युवक और युवती ने जहरीला पदार्थ खा लिया. इसमें युवती की मौत हो गई. युवती ने अपने घर में जहरीला पदार्थ खाकर जान दी. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.