बरेली : कोतवाली देवरनिया के एक गांव के रहने वाले एक व्यक्ति ने दो दिन पूर्व अपने ही गांव के दो युवकों के खिलाफ घर में धुसकर नाबालिग पुत्री को मिट्टी का तेल डालकर जलाने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. मामले में एक आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है. जबकि गम्भीर रूप से अस्पताल में भर्ती किशोरी की शुक्रवार को मौत हो गयी.
दरअसल, कोतवाली देवरनिया क्षेत्र के इस मामले में दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा गया था कि बुधवार की सुबह उसके पड़ोस के रहने वाले आरिफ व कासिम उसके घर में धुस आये. उसके बाद उसकी नाबालिग पुत्री की जमकर पहले पिटाई की. फिर उसके बाद किशोरी पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी. किशोरी को आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. डॉक्टरों के अनुसार किशोरी 80 फिसदी जल चुकी थी. इलाज के दौरान जिला अस्पताल में भर्ती किशोरी की शुक्रवार को मौत हो गयी. इंस्पेक्टर देवरनिया सुनील कुमार शर्मा ने किशोरी की मौत की बात कही.
इसे भी पढ़ें- पाकिस्तान और बांग्लादेश से आए हिंदू शरणार्थियों को जमीन दे रही है योगी सरकार
वहीं, मामले में पुलिस ने पीड़ित व्यक्ति की तहरीर पर आरिफ व कासिम के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी. आरोपियों की तलाश में लगी पुलिस ने एक आरोपी युवक आरिफ को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए युवक को जेल भेज दिया. मामले में पुलिस ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि इंस्पेक्टर सुनील कुमार शर्मा के नेतृत्व में चौकी इंचार्ज रिछा अनुज कुमार तिवारी व सिपाही आशीष ने आरोपी आरिफ को मुखबिर की सूचना पर रिछा तिराहे से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं, किशोरी की मौत के बाद अब इस मुकदमे को हत्या में तरनीम करा जाएगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप