ETV Bharat / state

24 घंटे में 4 हत्याओं से दहला बरेली, पुलिस की कार्यशैली पर उठे सवाल

कोरोना वायरस की वजह से पूरे देश में लॉकडाउन की घोषणा की गई है. हर जगह पुलिस तैनात है. इसके बावजूद बरेली जिले में 24 घंटे के अंदर चार हत्याएं हो चुकी हैं. इन हत्याओं से जिले के लोगों में दहशत का माहौल है.

बरेली में हत्या
बरेली में हत्या
author img

By

Published : Apr 26, 2020, 10:47 PM IST

Updated : May 26, 2020, 9:17 AM IST

बरेली: लॉकडाउन के दौरान बरेली में हत्या की वारदातें रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. 24 घण्टे में 4 हत्याएं होने से बरेली के लोगों में काफी खौफ का माहौल है. बिथरी, चैनपुर और आंवला थाना क्षेत्रों में दिनदहाड़े दो किसानों की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जबकि एक किसान गोली लगने से घायल हो गया है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बिथरी चैनपुर के बिहारीपुर गांव में किसान वीरपाल गिरी की उसके भांजे ने 4 लोगों के साथ मिलकर गोली मारकर हत्या कर दी. वहीं आंवला के आसपुर गांव में पुरानी रंजिश के चलते आधा दर्जन लोगों ने किसान जसवीर की धारदार हथियार और गोली से मारकर हत्या कर दी. वारदात के समय जसवीर अपने साथियों राजकुमार और पिंटू के साथ गेहूं की मड़ाई कर रहा था. तभी इन लोगों पर विजय, छोटे और नन्हे ने अन्य 3 साथियों के साथ मिलकर धारदार हथियार से हमला कर दिया और गोली मारकर जसवीर की हत्या कर दी. इस घटना में राजकुमार भी घायल हुआ, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना पर एसपी ग्रामीण डॉ. संसार सिंह, सीओ आंवला रामप्रकाश और इंस्पेक्टर आंवला सुनील कुमार मौके पर पहुंच गए.

बता दें कि कोरोना की वजह से पूरे देश में लॉकडाउन है और जगह-जगह पुलिस तैनात है. ऐसे में अगर हत्या की वारदातें हो जाएं तो साफ है की पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठेंगे ही. शुक्रवार को बरेली के भुता थाना में पत्नी के चरित्र पर शक होने की वजह से पति ने अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी थी. वहीं शुक्रवार को ही नबाबगंज थाना क्षेत्र में एक लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया था.

इसे भी पढ़ें- कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 1843, ठीक हुए 289 मरीज

बरेली: लॉकडाउन के दौरान बरेली में हत्या की वारदातें रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. 24 घण्टे में 4 हत्याएं होने से बरेली के लोगों में काफी खौफ का माहौल है. बिथरी, चैनपुर और आंवला थाना क्षेत्रों में दिनदहाड़े दो किसानों की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जबकि एक किसान गोली लगने से घायल हो गया है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बिथरी चैनपुर के बिहारीपुर गांव में किसान वीरपाल गिरी की उसके भांजे ने 4 लोगों के साथ मिलकर गोली मारकर हत्या कर दी. वहीं आंवला के आसपुर गांव में पुरानी रंजिश के चलते आधा दर्जन लोगों ने किसान जसवीर की धारदार हथियार और गोली से मारकर हत्या कर दी. वारदात के समय जसवीर अपने साथियों राजकुमार और पिंटू के साथ गेहूं की मड़ाई कर रहा था. तभी इन लोगों पर विजय, छोटे और नन्हे ने अन्य 3 साथियों के साथ मिलकर धारदार हथियार से हमला कर दिया और गोली मारकर जसवीर की हत्या कर दी. इस घटना में राजकुमार भी घायल हुआ, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना पर एसपी ग्रामीण डॉ. संसार सिंह, सीओ आंवला रामप्रकाश और इंस्पेक्टर आंवला सुनील कुमार मौके पर पहुंच गए.

बता दें कि कोरोना की वजह से पूरे देश में लॉकडाउन है और जगह-जगह पुलिस तैनात है. ऐसे में अगर हत्या की वारदातें हो जाएं तो साफ है की पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठेंगे ही. शुक्रवार को बरेली के भुता थाना में पत्नी के चरित्र पर शक होने की वजह से पति ने अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी थी. वहीं शुक्रवार को ही नबाबगंज थाना क्षेत्र में एक लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया था.

इसे भी पढ़ें- कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 1843, ठीक हुए 289 मरीज

Last Updated : May 26, 2020, 9:17 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.