बरेली : एक नमकीन कंपनी की डिलवरी गाड़ी से लूटपाट को अंजाम देकर चार लुटेरे फरार हो गए. सूचना के बाद तत्काल एक्शन में आयी नगर कैन्ट की थाना पुलिस ने चार अभियुक्तों को कुछ ही देर में गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने लुटेरों के पास से कैश और हथियार भी बरामद किया है. फिलहाल पुलिस ने सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है.
तमंचे के बल पर किए थे लूटपाट
दरअसल, पिकअप चालक अबरार अहमद पुत्र नन्हे अहमद, करगेना थाना सुभाषनगर जिला बरेली का रहने वाला है. वो नमकीन कम्पनी का कैश करीब 27960 रूपये लेकर वापस बरेली आ रहा था. तभी अज्ञात व्यक्तियों ने चालक को तमंचा दिखाकर गाड़ी में रखे 27960 रुपए लूटकर फरार हो गए.
लूट के बाद चालक ने घटना की तत्काल सूचना गश्त कर रही स्थानीय पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस की टीम ने चारों बदमाश, पिकअप और 27960 रूपये के साथ नकटिया पीएसी नहर के पास से घेराबंदी करके गिरफ्तार कर लिया.
एसपी सिटी रविन्द्र कुमार ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों ने उस वक्त नमकीन की गाड़ी को अपना शिकार बनाया, जब गाड़ी चालक गाड़ी को लेकर शाहजहांपुर से बरेली वापस कम्पनी जा रहा था. एसपी सिटी के अनुसार बदमाशों के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर, दो कारतूस, दो चाकू, एक पिकअप, एक बाइक व लूटी गई राशि 27960 रूपये बरामद कर ली गई है.
एक आरोपी नमकीन कंपनी का है पूर्व कर्मचारी
पकड़े गए लुटेरों में से जिसने रेकी की थी वो पूर्व में उस नमकीन की फक्ट्री में डिलीवरी का काम करता था. वहीं एसपी सिटी ने कहा कि पुलिसकर्मियों की सक्रियता के चलते इस घटना को अंजाम देने वालों को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया. इसके लिए पुलिस कर्मी बधाई के पात्र हैं.