ETV Bharat / state

पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ज्ञापन लेकर पहुंचे नगर निगम, जानें वजह

यूपी के बरेली में शुक्रवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार नगर निगम पहुंचे. यहां उन्होंने मेयर को एक ज्ञापन सौंपा. उन्होंने हाउस टैक्स पर लगने वाले ब्याज की वसूली पर आपत्ति दर्ज कराई.

पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने दिया ज्ञापन.
पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने दिया ज्ञापन.
author img

By

Published : Jul 17, 2021, 4:36 AM IST

बरेली: जिले में शुक्रवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने शहर विधायक के साथ नगर निगम मेयर को एक ज्ञापन सौंपा. इस दौरान भाजपा के अन्य नेता भी मौजूद रहे. ज्ञापन के माध्यम से पूर्व केंद्रीय मंत्री ने नगर निगम द्वारा लगाए जाने वाले हाउस टैक्स पर लगने वाले ब्याज की वसूली पर आपत्ति दर्ज कराई. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने इस मामले में मेयर से उचित कदम उठाने की मांग की. पूर्व केंद्रीय मंत्री व बरेली से आठवीं बार सांसद संतोष गंगवार ने पिछले दिनों केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया था.

पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने दिया ज्ञापन.
पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार बरेली के महापौर उमेश गौतम को ज्ञापन देने नगर निगम पहुंचे. उनके साथ शहर विधायक डॉ. अरुण कुमार एवं महानगर अध्यक्ष डॉ. केएम अरोड़ा भी मौजूद रहे. पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने बरेली में नगर निगम द्वारा संपत्तियों पर लिए जाने वाले हाउस टैक्स पर ब्याज पर ब्याज की गणना को गलत बताया.केंद्रीय मंत्री ने सदर विधायक अरुण कुमार के साथ नगर निगम दफ्तर में मेयर को ज्ञापन देकर हाउस टैक्स पर लगने वाले चक्रवर्ती ब्याज को गलत करार दिया.
इस मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री ने शहर के महापौर से अनुरोध किया कि हाउस टैक्स पर लगाने वाले चक्रवर्ती ब्याज को न वसूला जाए.पूर्व केंद्रीय मंत्री ने इस बारे में नगर निगम के द्वारा एक मुश्त समाधान योजना के जरिए बकाएदारों के समाधान की मांग रखी. पूर्व केंद्रीय मंत्री रहे संतोष गंगवार ने कहा कि जो लोग किसी न किसी कारण टैक्स जमा नहीं कर पाए हैं, ऐसे दस हजार परिवार हैं. ब्याज पर ब्याज लगता जा रहा है, लिहाजा मेयर इस मामले में लचीला रुख अपनाते हुए कोई हल निकालें.
इस दौरान शहर के मेयर ने भी पूर्व केंद्रीय मंत्री समेत सदर विधायक अरुण कुमार व अन्य नेताओं को आश्वासन दिया कि जल्द ही वह इस बारे में बैठक कर इस पर चर्चा कर हल निकालेंगे.
केंद्र सरकार में मंत्री रहे संतोष गंगवार बहुत बड़े कद के नेता हैं. अब वह मंत्री पद से मुक्त हो चुके हैं. आठ बार के सांसद व हाल में में केंद्रीय मंत्रीमण्डल से इस्तीफा देने वाले सन्तोष गंगवार के नगर निगम में पहुंचने पर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है. वहीं उनके समर्थकों व शुभचिंतकों का कहना है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री ने ये मेयर को ज्ञापन देकर यह संदेश देने की कोशिश की है कि वह जनता की समस्याओं को उठाने के लिए लगातार प्रयासरत हैं.
मेयर ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र में 1 लाख 40 हजार घर हैं, जिनमें दस हजार घरों का लम्बे समय से हाउस टैक्स जमा नहीं है, जो कि करीब 65 लाख रुपये है. ऐसे में अब बरेली सांसद और शहर विधायक ने इस मुद्दे पर शहरवासियों के लिए टैक्स में छूट की मांग उठाई है.पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि शहर के लोगों के हित के लिए वह मेयर के पास आए हैं.
पूर्व मिनिस्टर सन्तोष गंगवार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उन्हें पूर्ण भरोसा है कि नगर निगम कोई न कोई रास्ता निकालकर हाउस टैक्स पर लगने वाले ब्याज के ऊपर ब्याज यानी चक्रवर्ती ब्याज को माफ करेगा.

पढ़ें- श्रम मंत्री संतोष गंगवार और उर्वरक मंत्री सदानंद गौड़ा का केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा

बरेली: जिले में शुक्रवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने शहर विधायक के साथ नगर निगम मेयर को एक ज्ञापन सौंपा. इस दौरान भाजपा के अन्य नेता भी मौजूद रहे. ज्ञापन के माध्यम से पूर्व केंद्रीय मंत्री ने नगर निगम द्वारा लगाए जाने वाले हाउस टैक्स पर लगने वाले ब्याज की वसूली पर आपत्ति दर्ज कराई. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने इस मामले में मेयर से उचित कदम उठाने की मांग की. पूर्व केंद्रीय मंत्री व बरेली से आठवीं बार सांसद संतोष गंगवार ने पिछले दिनों केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया था.

पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने दिया ज्ञापन.
पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार बरेली के महापौर उमेश गौतम को ज्ञापन देने नगर निगम पहुंचे. उनके साथ शहर विधायक डॉ. अरुण कुमार एवं महानगर अध्यक्ष डॉ. केएम अरोड़ा भी मौजूद रहे. पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने बरेली में नगर निगम द्वारा संपत्तियों पर लिए जाने वाले हाउस टैक्स पर ब्याज पर ब्याज की गणना को गलत बताया.केंद्रीय मंत्री ने सदर विधायक अरुण कुमार के साथ नगर निगम दफ्तर में मेयर को ज्ञापन देकर हाउस टैक्स पर लगने वाले चक्रवर्ती ब्याज को गलत करार दिया.
इस मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री ने शहर के महापौर से अनुरोध किया कि हाउस टैक्स पर लगाने वाले चक्रवर्ती ब्याज को न वसूला जाए.पूर्व केंद्रीय मंत्री ने इस बारे में नगर निगम के द्वारा एक मुश्त समाधान योजना के जरिए बकाएदारों के समाधान की मांग रखी. पूर्व केंद्रीय मंत्री रहे संतोष गंगवार ने कहा कि जो लोग किसी न किसी कारण टैक्स जमा नहीं कर पाए हैं, ऐसे दस हजार परिवार हैं. ब्याज पर ब्याज लगता जा रहा है, लिहाजा मेयर इस मामले में लचीला रुख अपनाते हुए कोई हल निकालें.
इस दौरान शहर के मेयर ने भी पूर्व केंद्रीय मंत्री समेत सदर विधायक अरुण कुमार व अन्य नेताओं को आश्वासन दिया कि जल्द ही वह इस बारे में बैठक कर इस पर चर्चा कर हल निकालेंगे.
केंद्र सरकार में मंत्री रहे संतोष गंगवार बहुत बड़े कद के नेता हैं. अब वह मंत्री पद से मुक्त हो चुके हैं. आठ बार के सांसद व हाल में में केंद्रीय मंत्रीमण्डल से इस्तीफा देने वाले सन्तोष गंगवार के नगर निगम में पहुंचने पर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है. वहीं उनके समर्थकों व शुभचिंतकों का कहना है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री ने ये मेयर को ज्ञापन देकर यह संदेश देने की कोशिश की है कि वह जनता की समस्याओं को उठाने के लिए लगातार प्रयासरत हैं.
मेयर ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र में 1 लाख 40 हजार घर हैं, जिनमें दस हजार घरों का लम्बे समय से हाउस टैक्स जमा नहीं है, जो कि करीब 65 लाख रुपये है. ऐसे में अब बरेली सांसद और शहर विधायक ने इस मुद्दे पर शहरवासियों के लिए टैक्स में छूट की मांग उठाई है.पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि शहर के लोगों के हित के लिए वह मेयर के पास आए हैं.
पूर्व मिनिस्टर सन्तोष गंगवार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उन्हें पूर्ण भरोसा है कि नगर निगम कोई न कोई रास्ता निकालकर हाउस टैक्स पर लगने वाले ब्याज के ऊपर ब्याज यानी चक्रवर्ती ब्याज को माफ करेगा.

पढ़ें- श्रम मंत्री संतोष गंगवार और उर्वरक मंत्री सदानंद गौड़ा का केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.