बरेली: फतेहगंज पश्चिमी में सपा के पूर्व नगर अध्यक्ष और मेडिकल कारोबारी की बाइक सवार दो बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. गोली लगने से वह घायल हुए हो गए थे. आनन-फानन में उन्हें बरेली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया. बताया जा रहा है कि मृतक भाजपा नेता की कई लोगों से रंजिश चल रही है. पुलिस बादमाशों को चिन्हित करने के लिए सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है.
कस्बा के मोहल्ला भोले सराय निवासी डॉ. असलम खान बुधवार शाम हाईवे किनारे अपने मेडिकल पर बैठे थे. इसके साथ ही उनके भाई दैनिक जागरण के पत्रकार अकरम खान भी बैठे थे. बुधवार रात सात बजे बाइक सवार दो युवक दुकान पर पहुंचे और दुकान में घुस गए. बाइक सवार ने व्यापारी नेता पर दो गोली चला दी और बाइक पर बैठकर भाग गए. फायर के धमाके से वहां आस-पास के लोगों की भीड़ जुट गई. घायल के भाई अकरम ने पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. परिजन घायल को जिला अस्पताल ले गए, वहां से उन्हें निजी अस्पताल ले जाया गया. कुछ देर बाद ही डॉ. असलम की मौत हो गई.
सूचना मिलने पर एसएसपी शैलेश पांडेय, सीओ जगमोहन बुटोला और एसओ राजकुमार तिवारी मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने आस-पास लोगों से घटना की जानकारी ली. पुलिस को घटना स्थल पर 315 बोर कारतूस का खोखा मिला है.
कुछ देर पहले बदमाश घूमते देखे गए थे. हमलावर बाइक से व्यापारी नेता की दुकान के पास कुछ देर पहले घूमते देखे गए थे. हमलावर लोकल हैं या बाहर के यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है. व्यापारी नेता की मौत से लोगों में आक्रोश है. पुलिस व्यापारी नेता की दुकान के नजदीक लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है. मौके पर मीरगंज एसओ राजवीर सिंह और शाही एसओ भी पहुंच गए. परिजनों से पूछताछ के बाद पुलिस ने भिटौरा रोड निवासी व्यापारी नेता के घर रात में छापा मारा.
चल रही है रंजिश
व्यापारी नेता की कस्बे के कई लोगों से रंजिश है. भिटौरा रोड के व्यापारी नेता से भी काफी दिनों से सपा नेता से रंजिश चल रही है.
फ्लैग मार्च से भी नहीं डरे बदमाश
सपा नेता की हत्या से आधे घंटे ही पहले सीओ मीरगज जगमोहन सिंह बुटोला, इंस्पेक्टर राजकुमार तिवारी ने पुलिस फोर्स के साथ नगर में फ्लैग मार्च निकाला था. लाव-लश्कर के साथ पुलिस ने आगामी त्योहारों के मद्देनजर शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील भी की थी. फ्लैग मार्च के ठीक आधे घंटे बाद ही बाइक सवार बदमाशों ने सपा नेता को मेडिकल स्टोर में घुसकर गोली मार दी. सीसीटीवी कैमरे और अन्य सूत्रों से बदमाशों की पहचान की कोशिश की जा रही है.
अस्पताल में आई हंगामे की नौबत
डॉ. असलम को निजी अस्पताल में जब भर्ती कराया गया तब कुछ लोग उन्हें वहां देखने पहुंचे. इसी बीच मृतक के परिजनों से मिलने आये लोगों पर घटना में शामिल होने की आशंका जताते हुए कार्रवाई करने की बात कही. दोनों पक्षों में तनातनी होने लगी. हंगामे की नौबत देख पुलिस ने दूसरे पक्ष को अस्पताल परिसर से बाहर कर दिया. देर रात तक पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी कर रही थी. मृतक के भाई अकरम ने बताया कि वह गुरुवार को थाने में तहरीर देंगे.
एसएसपी शैलेश पांडेय का कहना है कि परिजनों की तहरीर भी नहीं मिली है. तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज किया जाएगा. बदमाशों को पकड़ने के लिए कई टीमें बनाई गई हैं.