बरेली : महात्मा ज्योतिबा फूले रोहिलखंड विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रोफेसर ओम प्रकाश यादव का शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के चलते देहांत हो गया. प्रो. ओम प्रकाश 2005 से नवंबर 2008 तक रोहिलखंड विश्विद्यालय के कुलपति रहे. पूर्व कुलपति के देहांत के संदर्भ में सूचना विश्वविद्यालय की ओर से जारी की गई है.
2005 से 2008 तक रहे थे MJPRU के कुलपति
बता दें कि प्रो. ओमप्रकाश यादव सन् 2005 से 2008 तक MJPRU के कुलपति रहे. इस बारे में विश्वविद्यालय के वर्तमान कुलपति के.पी सिंह ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि उनके निधन से विश्वविद्यालय में शोक की लहर दौड़ गई. उन्होंने पूर्व कुलपति के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि उनका असमय जाना अत्यंत दुखद है.
यह भी पढ़ें : एक दिन में मिले 37 हजार मरीज, 199 की मौत
कोरोना से संक्रमित थे ओमप्रकाश यादव
बता दें कि विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति कोरोना से संक्रमित थे. उनके निधन पर महात्मा ज्योतिबा फूले रोहिलखंड विश्वविद्यालय में तमाम स्टाफ ने गहरा दुख व्यक्त किया है.
इतिहास और सामाजिक विज्ञान के राष्ट्रीय विद्वानों में होती थी गिनती
पूर्व में प्रो. ओमप्रकाश यादव रज्जू भैया प्रयागराज विश्विद्यालय के इतिहास विभाग में विभागाध्यक्ष एवं संकायाध्यक्ष रह चुके थे. उनकी गिनती इतिहास और सामाजिक विज्ञान के ख्याति प्राप्त राष्ट्रीय विद्वानों में होती थी. मूल रूप से प्रयागराज के ही रहने वाले थे. रिटायरमेंट के बाद प्रयागराज ही वापिस जाकर बस गए थे.