बरेली: जिले के राम मूर्ति अस्पताल में शुक्रवार सुबह कोविड-19 वॉर्ड में अचानक शॉर्ट सर्किट आग लग गई और पूरे कमरे में धुंआ फैल गया. कमरे में उस समय covid-19 मरीजों में पुलिस के अधिकारी और एक पत्रकार भी भर्ती थे. तत्काल प्रभाव से अग्निशमन यंत्र की मदद से आग को बुझा दिया गया.
राममूर्ति अस्पताल को स्वास्थ्य विभाग ने कोविड-19 के मरीजों के इलाज करने के लिए चिह्नित किया है. शुक्रवार सुबह राम मूर्ति अस्पताल में अचानक शॉर्ट सर्किट की वजह से पंखे में आग लग गई. आग लगने से वॉर्ड के अंदर हड़कंप मच गया. कुछ ही देर में पूरे वॉर्ड में धुंआ भर गया. वॉर्ड में भर्ती मरीजों का आरोप है कि आग लगने के समय वॉर्ड के अंदर अस्पताल का कोई भी कर्मचारी उपस्थित नहीं था. मरीजों ने खुद अग्निशामन यंत्र की मदद से पंखे में लगी आग को बुझाया.
बता दें कि राम मूर्ति हॉस्पिटल में आग लगने की घटना कोई पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी इस हॉस्पिटल के हॉस्टल के कमरे में आग लगने से एमबीबीएस की छात्रा की जलकर मौत हो चुकी है. फिलहाल मौके पर ही इस आग पर काबू पा लिया गया और किसी प्रकार का ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है.