बरेली : जिले में सलमान खान नाम के एक युवक ने सोशल मीडिया पर अपना वीडियो वायरल किया. इस वीडियो में उसने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ ही हिंदू युवा वाहिनी के महानगर उपाध्यक्ष प्रदीप चौधरी का सिर कलम करने की धमकी दी, जिस पर आरोपी युवक के खिलाफ थाना बारादरी में FIR दर्ज कराई गई है.
क्या है मामला
सलमान खान फेसबुक पर प्रदीप का फ्रेंड था. प्रदीप ने उसे काफी समय पहले ब्लॉक कर दिया था. कुछ समय पहले सलमान ने महंत नरसिम्हानंद के बयान पर वीडियो जारी कर उनका साथ देने वालों को देख लेने की धमकी दी थी. इस बात की जानकारी जब प्रदीप चौधरी को हुई तो उन्होंने आपत्ति दर्ज कराई. इस पर सलमान फेसबुक पर कभी पोस्ट के जरिये तो कभी लाइव आकर प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और उनका सिर कलम करने की धमकी दे रहा था, जिससे परेशान प्रदीप ने पुलिस से शिकायत की. इस पर पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
क्या कहा वायरल वीडियो में
सलमान ने वीडियो के जरिए कहा कि हमारे इस्लाम के खिलाफ कोई बात आएगी तो हम किसी को नहीं छोड़ेंगे. चाहे वह कोई भी हो. जहां तक यह वीडियो पहुंचाना है, पहुंचा दो. हम डरने वालों में नहीं है. इस्लाम पर बात आएगी तो सिर कटा लेंगे, लेकिन झुकेंगे नहीं. इस पर हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता संगठन के जिला उपाध्यक्ष नवीन कक्कड़, महानगर प्रभारी राजकुमार सक्सेना व हेमंत कुमार के साथ एकजुट होकर बारादरी थाने पहुंचे और मामले की शिकायत इंस्पेक्टर शितांशु शर्मा से की. काफी देर तक थाने में अफरा-तफरी मची रही. आरोपी सलमान के खिलाफ जब रिपोर्ट दर्ज हुई, तब जाकर कार्यकर्ता शांत हुए.
ये भी पढ़ें: स्वामी नरसिंहानंद सरस्वती के विरुद्ध मुस्लिम संगठनों का लगातार फूट रहा गुस्सा
आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
इस बारे में ईटीवी भारत ने सीओ थर्ड स्वेता यादव से बात की. इस दौरान सीओ ने कहा कि किसी भी तरह का कोई भी शख्स माहौल खराब नहीं कर सकता. सलमान खान नामक युवक के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर उसकी धरपकड़ के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं.