बरेलीः शहर में एक छात्रा डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का लेटरपैड लेकर स्नातक में दाखिला कराने के लिए एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय पहुंच गई. कुलपति को लेटरपैड पर शक हुआ तो उन्होंने डिप्टी सीएम कार्यालय से फोन कर इस संबंध में छानबीन की. पता चला कि लेटरपैड फर्जी है. इसके बाद कुलपति ने बारादरी थाने में छात्रा और लेटर जारी करने वाले के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा दी.
एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर केपी सिंह पर एक छात्रा लगातार प्रवेश का दबाव बना रही थी. प्रवेश न मिलने पर वह उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का लेटरपैड लेकर पहुंच गई.
कुलपति को शक हुआ तो उन्होंने डिप्टी सीएम के कार्यालय पर फोन कर इस संबंध में जानकारी जुटाई. पता चला कि लेटरपैड फर्जी है. इसके बाद कुलपति की ओर से बारादरी थाने में छात्रा और पत्र जारी करने वाले के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा दी गई.
ये भी पढ़ेंः लखीमपुर हिंसा: मंत्री के बेटे आशीष समेत तीन आरोपियों की जमानत अर्जी खारिज
इस बारे में एसएसपी रोहित सिंह सजवाण का कहना है कि उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के नाम से फर्जी लेटरपैड लेकर एक छात्रा प्रवेश कराने के लिए महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय पहुंची थी. जानकारी करने पर पता चला कि लेटर फर्जी है. इसके बाद बारादरी थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. मामले की छानबीन की जा रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप