ETV Bharat / state

शराब के नशे में चले लाठी डंडे, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल

मीरगंज थाना क्षेत्र के सैंजना गांव में शराब के नशे में दो पक्षों में विवाद हो गया. इस दौरान गाली-गलौज के साथ मारपीट भी हुई. लाठी-डंडे चलने से दोनों पक्षों से कई लोग घायल हो गए.

दो पक्षों में विवाद.
दो पक्षों में विवाद.
author img

By

Published : Dec 30, 2020, 8:04 PM IST

बरेलीः मीरगंज थाना क्षेत्र के सैंजना गांव में शराब के नशे में दो पक्षों में विवाद हो गया. इस दौरान गाली-गलौज के साथ मारपीट भी हुई. लाठी-डंडे चलने से दोनों पक्षों से कई लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा. वीडियो का संज्ञान लेते हुए एसपी देहात डॉ. संसार सिंह ने मीरगंज थाना पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

ये है मामला

सैंजना गांव में सुनील और गांव के कुछ लोगों के बीच शराब के नशे में विवाद हो गया. ये देख दोनों पक्षों के अन्य लोग भी आ गए. इसके बाद दोनों पक्षों में गाली-गलौज के साथ लाठी-डंडा भी चले. मारपीट में दोनों पक्षों से कई घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले गई. दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से एनसीआर दर्ज कर चार व्यक्तियों का शांति भंग में चालान कर दिया है.

ये बोले अधिकारी
थाना प्रभारी विजय कुमार ने बताया कि दोनों पक्ष शराब के नशे में मारपीट कर रहे थे। बीच-बचाव में आ जाने से सुनील घायल हो गया. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया है.

बरेलीः मीरगंज थाना क्षेत्र के सैंजना गांव में शराब के नशे में दो पक्षों में विवाद हो गया. इस दौरान गाली-गलौज के साथ मारपीट भी हुई. लाठी-डंडे चलने से दोनों पक्षों से कई लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा. वीडियो का संज्ञान लेते हुए एसपी देहात डॉ. संसार सिंह ने मीरगंज थाना पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

ये है मामला

सैंजना गांव में सुनील और गांव के कुछ लोगों के बीच शराब के नशे में विवाद हो गया. ये देख दोनों पक्षों के अन्य लोग भी आ गए. इसके बाद दोनों पक्षों में गाली-गलौज के साथ लाठी-डंडा भी चले. मारपीट में दोनों पक्षों से कई घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले गई. दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से एनसीआर दर्ज कर चार व्यक्तियों का शांति भंग में चालान कर दिया है.

ये बोले अधिकारी
थाना प्रभारी विजय कुमार ने बताया कि दोनों पक्ष शराब के नशे में मारपीट कर रहे थे। बीच-बचाव में आ जाने से सुनील घायल हो गया. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.