बरेली/प्रतापगढ़ः बरेली के सदर तहसील में तैनात महिला लेखपाल को रिश्वत लेते एंटी करप्शन की टीम ने शुक्रवार को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. महिला लेखपाल शिकायतकर्ता को काफी दिनों से बिना पैसे लिए काम न करने की बात कह रही थी. महिला लेखपाल के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं, प्रतापगढ़ में रिश्वत लेते डाक निरीक्षक को भी एंटी करप्शन की टीम ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया है.
जमीन का दाखिल खारिज के लिए मांगा था घूस
जानकारी के मुताबिक, इज्जत नगर थाना क्षेत्र के रहने वाले निगम कुमार कुलश्रेष्ठ ने 2022 में एक जमीन खरीदी थी. जिसका दाखिल खारिज बरेली सदर तहसील में तैनात महिला लेखपाल सीमा राजपूत को करना था. आरोप है कि लेखपाल सीमा राजपूत दाखिल खारिज करने के बदले निगम कुमार कुलश्रेष्ठ से 5 हजार रुपये की रिश्वत मांग रही थी. बिना रिश्वत दिए काम न करने की बात कह रही थी. इसके बाद निगम कुमार कुलश्रेष्ठ ने मामले की शिकायत एंटी करप्शन विभाग की बरेली यूनिट से की थी.
जैकेट के जेब से बरामद हुए रिश्वत के पैसे
निगम कुमार कुलश्रेष्ठ की शिकायत पर एंटी करप्शन विभाग ने पहले अपने स्तर पर जांच कराई. जांच में महिला लेखपाल के ऊपर लग रहे आरोपों में सत्यता पाए जाने के बाद टीम ने पूरी योजना के तहत गुरुवार को शिकायतकर्ता निगम कुमार कुलश्रेष्ठ को 5 हजार रुपये लेकर महिला लेखपाल के पास भेजा. लेखपाल सीमा ने सदर तहसील में बैठे एक कमरे में निगम कुमार कुलश्रेष्ठ से 5 हजार रुपये ले लिए और कमरे से बाहर निकलने लगी. तभी पहले से मौजूद एंटी करप्शन की टीम ने लेखपाल को रोककर उसकी तलाशी ली तो उसके बैग में 5 हजार रुपये नहीं मिले. इसके बाद लेखपाल सीमा जबरन ऑटो में बैठकर जाने लगी. तभी पीछे से एंटी करप्शन की टीम ने ऑटो में बैठ गयी. इस दौरान टीम को लेखपाल के जैकेट में रिश्वत के 5000 मिले. इसके बाद एंटी करप्शन की टीम ने लेखपाल रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. एंटी करप्शन की टीम लेखपाल को शहर कोतवाली पहुंची पुलिस के हवाले कर केस दर्ज करवाया.
कर्मचारी को ज्वाइन कराने के लिए डाक निरीक्षक ले रहा था घूस
इसी तरह प्रतापगढ़ के कुंडा डाकघर में शुक्रवार की सुबह ही पोस्ट ऑफिस खुलते ही एंटी करप्शन टीम छापेमार कार्रवाई की. एंटी करप्शन टीम ने 5 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए एचडीआई (डाक निरीक्षक) को रंगेहाथों गिरफ्तार किया है.जानकारी के अनुसार, किसी ने डाक निरीक्षक द्वारा रिश्वतखोरी की शिकायत एंटी करप्शन टीम से की थी. जिसकी शिकायत पर शुक्रवार को टीम जैसे ही पोस्ट ऑफिस खुली वैसे ही छापेमार कार्रवाई की. इस दौरान डाक निरीक्षक सुनील गुप्ता को 5 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया. साथ ही टीम ने आधार समेत अन्य दस्तावेजों को भी बरामद किया गया. सुनील गुप्ता को गिरफ्तार करने के बाद एंटी करप्शन की टीम कुंडा कोतवाली लेकर पहुंची. बताया जा रहा है कि डाक निरीक्षक सुनील गुप्ता तबादले पर आए कर्मचारी को ज्वाइन कराने के लिए रिश्वत मांग रहे थे. जिसकी शिकायत कर्मचारी द्वारा एंटी करप्शन टीम से की गई थी.
इसे भी पढ़ें-मेरठ विकास प्राधिकरण की महिला क्लर्क ने ली रिश्वत, एंटीकरप्शन टीम ने पकड़ा