बरेली: जिले के मीरगंज तहसील के थाना शाही क्षेत्र के गांव कुल्छा गौटिया में उस समय हड़कंप मच गया जब किसान नेता लाखन राम की पत्नी नत्थो की रंजिश में पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. जानकारी के मुताबिक यह घटना तब हुई जब नत्थो देवी चायपत्ती खरीदने के लिए दुकान जा रही थी. बता दें कि लाखन राम का अपने भाई से पुराना कोई पुराना विवाद था, जिसकी बरेली कोर्ट में सुनवाई भी चल रही है.
लाखनराम का भाई और उसके बेटे नत्थो देवी पर मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहे थे, लेकिन नत्थो देवी किसी भी हालत में मुकदमा वापस लेने को तैयार नहीं थी. इसी रंजिश में नत्थो देवी की सगे देवर और देवरानी सहित दो बेटों ने लाठी डंडों और लात घूंसों से जमकर पीटा. जिसके चलते नत्थो देवी की मौत अस्पताल ले जाते समय हो गई.
पुलिस ने मामले पर कार्रवाई करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना के बाद से मृतका के परिवार में कोहराम मचा हुआ है.