ETV Bharat / state

Murder In Bareilly : साइड न देने पर किसान को मारी गोली, मौत - ओसवाल चीनी मिल

बरेली जिले में साइड न देने पर डनलप चालक और बाइक सवार के बीच विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि बाइक सवार ने डनलप चालक किसान की गोली मारकर हत्या कर दी.

etv bharat
हाफिज गंज थाना क्षेत्र
author img

By

Published : Jan 18, 2023, 7:06 AM IST

Updated : Jan 18, 2023, 1:53 PM IST

मृतक का भाई

बरेलीः हाफिज गंज थाना क्षेत्र एक डनलप चालक किसान को बाइक सवार को सड़क पर साइड न देना महंगा पड़ गया. मंगलवार को साइड न देने को लेकर बाइक सवार और डनलप चालक किसान के बीच जमकर विवाद हुआ. इसके बाद बाइक सवार ने डनलप चालक के गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही थाना पुलिस और आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही आरोपी की तलाश में जुट गई है.

क्षेत्राधिकारी नवाबगंज चमन सिंह चावड़ा ने बताया कि हाफिज गंज थाना क्षेत्र के नौआ नगला गांव का निवासी (25) परमवीर अपने डनलप से गन्ने को ओसवाल चीनी मिल ले जा रहा था. वह नहर के पास पहुंचा था, तभी सामने से दूसरे गांव का रहने वाला(40) पोथीलाल अपनी बेटी के साथ बाइक से आ रहा था. रास्ता संकरा होने के चलते सड़क पर साइड न देने को लेकर डनलप चालक परमवीर और बाइक सवार पोथी लाल में झगड़ा हो गया.

झगड़ा काफी बढ़ गया, तो लोगों ने बीच-बचाव कर दिया और दोनों अपने-अपने रास्ते चले गए. आरोप है कि पोथीलाल सड़क पर साइड न देने से इतना नाराज हुआ कि वह घर जाकर अपनी बेटी को छोड़कर अवैध तमंचे के साथ लौट कर आया. इसके बाद पोथीलाल ने डनलप चला रहे परमवीर के कनपटी पर तमंचा टेंककर गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. गोली मारते ही आरोपी पोथीलाल मौके से फरार हो गया.

देर शाम बरेली के हाफिज गंज थाना क्षेत्र में रोड पर साइड न देने को लेकर हुए विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या की जानकारी लगते ही हाफिज गंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई. क्षेत्राधिकारी चमन सिंह चावड़ा भी घटनास्थल पर पहुंच गए. पुलिस ने परमवीर की लाश का पंचनामा भर पोस्टमार्टम को भेज दिया. साथ ही हत्या के आरोपी पोथीलाल की तलाश में पुलिस जुट गई है.

क्षेत्राधिकारी नवाबगंज चमन सिंह चावड़ा ने बताया कि 'सड़क पर दोनों के आमने-सामने आने के बाद साइड देने को लेकर डनलप चालक और बाइक सवार में विवाद हो गया था. इसके बाद बाइक सवार पोथीलाल उस वक्त चला गया और कुछ देर बाद तमंचा लेकर लौटकर आया और परमवीर के गोली मार दी, जिसमें उसकी मौत हो गई है. आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम लगातार कोशिश कर रहे हैं और जल्दी उसको गिरफ्तार कर लिया जाएगा'.

पढ़ेंः Arun murder case: जिसको अरुण करता था प्रेम, उसी के भाइयों ने की थी हत्या, युवती बस खड़ी देखती रही

मृतक का भाई

बरेलीः हाफिज गंज थाना क्षेत्र एक डनलप चालक किसान को बाइक सवार को सड़क पर साइड न देना महंगा पड़ गया. मंगलवार को साइड न देने को लेकर बाइक सवार और डनलप चालक किसान के बीच जमकर विवाद हुआ. इसके बाद बाइक सवार ने डनलप चालक के गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही थाना पुलिस और आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही आरोपी की तलाश में जुट गई है.

क्षेत्राधिकारी नवाबगंज चमन सिंह चावड़ा ने बताया कि हाफिज गंज थाना क्षेत्र के नौआ नगला गांव का निवासी (25) परमवीर अपने डनलप से गन्ने को ओसवाल चीनी मिल ले जा रहा था. वह नहर के पास पहुंचा था, तभी सामने से दूसरे गांव का रहने वाला(40) पोथीलाल अपनी बेटी के साथ बाइक से आ रहा था. रास्ता संकरा होने के चलते सड़क पर साइड न देने को लेकर डनलप चालक परमवीर और बाइक सवार पोथी लाल में झगड़ा हो गया.

झगड़ा काफी बढ़ गया, तो लोगों ने बीच-बचाव कर दिया और दोनों अपने-अपने रास्ते चले गए. आरोप है कि पोथीलाल सड़क पर साइड न देने से इतना नाराज हुआ कि वह घर जाकर अपनी बेटी को छोड़कर अवैध तमंचे के साथ लौट कर आया. इसके बाद पोथीलाल ने डनलप चला रहे परमवीर के कनपटी पर तमंचा टेंककर गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. गोली मारते ही आरोपी पोथीलाल मौके से फरार हो गया.

देर शाम बरेली के हाफिज गंज थाना क्षेत्र में रोड पर साइड न देने को लेकर हुए विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या की जानकारी लगते ही हाफिज गंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई. क्षेत्राधिकारी चमन सिंह चावड़ा भी घटनास्थल पर पहुंच गए. पुलिस ने परमवीर की लाश का पंचनामा भर पोस्टमार्टम को भेज दिया. साथ ही हत्या के आरोपी पोथीलाल की तलाश में पुलिस जुट गई है.

क्षेत्राधिकारी नवाबगंज चमन सिंह चावड़ा ने बताया कि 'सड़क पर दोनों के आमने-सामने आने के बाद साइड देने को लेकर डनलप चालक और बाइक सवार में विवाद हो गया था. इसके बाद बाइक सवार पोथीलाल उस वक्त चला गया और कुछ देर बाद तमंचा लेकर लौटकर आया और परमवीर के गोली मार दी, जिसमें उसकी मौत हो गई है. आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम लगातार कोशिश कर रहे हैं और जल्दी उसको गिरफ्तार कर लिया जाएगा'.

पढ़ेंः Arun murder case: जिसको अरुण करता था प्रेम, उसी के भाइयों ने की थी हत्या, युवती बस खड़ी देखती रही

Last Updated : Jan 18, 2023, 1:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.