ETV Bharat / state

उत्तराखंड बॉर्डर के टोल पर किसान संगठनों का हंगामा - बहेड़ी थाना क्षेत्र

बरेली के बहेड़ी थाना क्षेत्र में यूपी-उत्तराखंड बॉर्डर पर बने टोल प्लाजा पर संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर अलग-अलग किसान संगठनों ने बुधवार को प्रदर्शन किया. इस मौके पर मांग की गई कि किसानों से कोई टोल नहीं वसूला जाएगा.

टोल प्लाजा पर किसान संगठनों किया प्रदर्शन.
टोल प्लाजा पर किसान संगठनों किया प्रदर्शन.
author img

By

Published : Jun 30, 2021, 10:38 PM IST

बरेलीः जिले के बहेड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत यूपी-उत्तराखंड के बॉर्डर पर स्थित टोल प्लाजा पर बुधवार को घण्टों गहमा-गहमी का माहौल रहा. किसान संगठनों ने एकजुटता दिखाते हुए टोल प्लाजा पर कब्जा कर लिया. इस मौके पर संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले किसानों और अलग-अलग किसान संगठनों के लिए टोल फ्री करने की मांग की गई. प्रशासन ने किसी तरह किसानों और टोल प्लाजा प्रबंधन तंत्र के बीच वार्ता कराकर आंदोलनकारियों को शांत कराया.

बेरेली जिले के NH 24 पर बुधवार को घण्टों किसान संगठनों ने प्रदर्शन किया. टोल कर्मियों पर अभद्रता करने का आरोप किसान नेताओं ने लगाया. वहीं एलान प्रदर्शन करते हुए टोल पर घण्टों जमे रहे. इस मौके पर भारी पुलिस बल भी तैनात रहा. वहीं पुलिस अफसरों के साथ प्रशासनिक अधिकारी भी किसान संगठनों को घण्टों समझाते रहे. प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं और संगठनों के नेताओं ने कहा कि टोल प्लाजा पर किसानों के साथ बदसलूकी अक्सर होती है. इस दौरान टोल पर कब्जा करके किसान संगठन बैठ गए. जैसे ही टोल पर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लगनी शुरू हो गई.

किसानों का प्रदर्शन.

इसे भी पढ़ें- कृषि कानून पर प्रदर्शन, यूपी में सड़कों पर किसान

यूपी-उत्तराखंड बॉर्डर पर टोल फ्री कराने को लेकर टोल प्लाजा पर धरना प्रदर्शन के दौरान किसान संगठनों ने कहा कि वीआईपी का टोल माफ किया जाता है, जबकि हम किसान जो देश के अन्नदाता हैं. उनसे मन मर्जी टोल वसूला जाता है. टोल पर धरना प्रदर्शन की वजह से यूपी उत्तराखंड के बॉर्डर पर वाहनों की भीड़ जुट गई. एसपी ग्रामीण ने बताया कि टोल पर हुए प्रकरण में अब सब ठीक है. टोल प्रबंधन और किसान संगठनों में सहमति के आधार पर किसान वहां से लौट गए हैं.

बरेलीः जिले के बहेड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत यूपी-उत्तराखंड के बॉर्डर पर स्थित टोल प्लाजा पर बुधवार को घण्टों गहमा-गहमी का माहौल रहा. किसान संगठनों ने एकजुटता दिखाते हुए टोल प्लाजा पर कब्जा कर लिया. इस मौके पर संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले किसानों और अलग-अलग किसान संगठनों के लिए टोल फ्री करने की मांग की गई. प्रशासन ने किसी तरह किसानों और टोल प्लाजा प्रबंधन तंत्र के बीच वार्ता कराकर आंदोलनकारियों को शांत कराया.

बेरेली जिले के NH 24 पर बुधवार को घण्टों किसान संगठनों ने प्रदर्शन किया. टोल कर्मियों पर अभद्रता करने का आरोप किसान नेताओं ने लगाया. वहीं एलान प्रदर्शन करते हुए टोल पर घण्टों जमे रहे. इस मौके पर भारी पुलिस बल भी तैनात रहा. वहीं पुलिस अफसरों के साथ प्रशासनिक अधिकारी भी किसान संगठनों को घण्टों समझाते रहे. प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं और संगठनों के नेताओं ने कहा कि टोल प्लाजा पर किसानों के साथ बदसलूकी अक्सर होती है. इस दौरान टोल पर कब्जा करके किसान संगठन बैठ गए. जैसे ही टोल पर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लगनी शुरू हो गई.

किसानों का प्रदर्शन.

इसे भी पढ़ें- कृषि कानून पर प्रदर्शन, यूपी में सड़कों पर किसान

यूपी-उत्तराखंड बॉर्डर पर टोल फ्री कराने को लेकर टोल प्लाजा पर धरना प्रदर्शन के दौरान किसान संगठनों ने कहा कि वीआईपी का टोल माफ किया जाता है, जबकि हम किसान जो देश के अन्नदाता हैं. उनसे मन मर्जी टोल वसूला जाता है. टोल पर धरना प्रदर्शन की वजह से यूपी उत्तराखंड के बॉर्डर पर वाहनों की भीड़ जुट गई. एसपी ग्रामीण ने बताया कि टोल पर हुए प्रकरण में अब सब ठीक है. टोल प्रबंधन और किसान संगठनों में सहमति के आधार पर किसान वहां से लौट गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.