बरेली: कैंट थाने की पुलिस ने फर्जी लेफ्टिनेंट को गिरफ्तार (Fake lieutenant arrested in bareilly) कर उसके पास से आर्मी के फर्जी आई कार्ड बरामद किए हैं. आरोपी अग्निवीर में भर्ती देखने आए युवाओं को अपने जाल में फंसाकर उनसे पैसे हड़पने की फिराक में बरेली आया था. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया है .
पुलिस अधीक्षक नगर राहुल भाटी के मुताबिक बरेली के कैंट थाना क्षेत्र के आर्मी एरिया में फर्जी आर्मी ऑफिसर घूमने की एक सूचना पुलिस को मिली थी. पुलिस को सूचना मिली थी कि कि जाट रेजिमेन्ट सेंटर (Jat Regiment Center) में जारी अग्निवीर भर्ती में आए युवाओं से पैसे ऐठने के चक्कर में एक व्यक्ति आर्मी की वर्दी पहने घूम रहा है. सूचना पर जब पुलिस मौके पर गयी तो आर्मी की वर्दी पहने एक व्यक्ति मिला. पुलिस ने जब उससे पूछा तो खुद को भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर तैनात बताया. पुलिस ने आरोपी की आई कार्ड की जानकारी की तो पता चला कि वह फर्जी है. शक होने पर आरोपी को उसे हिरासत में लेकर थाने ले आई. यहां कड़ाई से पूछताछ करने पर फर्जी लेफ्टिनेंट का सारा भेद खुल गया.
पुलिस अधीक्षक नगर राहुल भाटी ने बताया कि आर्मी की वर्दी पहनने वाला युवक प्रवीण कुमार सिंह निवासी शाहमल खेरा रोहताश बिहार का रहने वाला है. एसपी ने बताया कि जब आरोपी से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह एनडीए की परीक्षा पास कर चुका था लेकिन एसएससी में फेल हो गया. उसका सपना था कि वह आर्मी में एक बड़ा अधिकारी बने और उसी सपने को पूरा करने के लिए उसने अपने घर वालों से आर्मी में लेफ्टिनेंट के पद पर भर्ती होने की बात कही. आरोपी ने बताया कि 6 महीने पहले फर्जी लेफ्टिनेंट बन कर घर से ट्रेनिंग की बात कह कर निकल आया और उसके बाद इधर-उधर घूमता रहा.
पुलिस अधीक्षक नगर राहुल भाटी ने बताया कि आरोपी प्रवीण कुमार जाट रेजीमेंट में चल रही है अग्नि वीरों की भर्ती में युवाओं को अपने जाल में फंसा कर उनसे रुपये ऐंठने आया था. इससे पहले कि वह किसी को अपने जाल में फंसाता पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपी प्रवीण के पास से फर्जी परिचय पत्र NDA नम्बर 0-78582 , NDA परिचय पत्र बिना नम्बर मय डोरी भारतीय सेना, 1 नेम प्लेट, मोबाईल, 20 ट्राली बैग, पैराशूट कमाण्डो की कैप , टीशर्ट , स्पेशल फोर्स कैप , NDA बेल्ट, ऑफिसर्स टाई , NDA की टीशर्ट, लोवर पैन्ट, आर्मी वर्दी, आर्मी मास्क, बूट, ट्रैक शूट आदि बरामद किया है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि फर्जी लेफ्टिनेंट प्रवीण कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. यह पता लगाया जा रहा है कि आरोपी ने फर्जी पहचान पत्र कहां से बनवाएं और उसके इस गिरोह में कौन-कौन शामिल है.
इसे भी पढ़ें-रेलवे की परीक्षा में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस सहित पकड़े गए तीन मुन्नाभाई