बरेलीः एसटीएफ यूनिट ने आर्मी का फर्जी अधिकारी बनकर ठगी करने वाले जालसाज को दबोचा है. पूछताछ में उसने बताया है कि पहले वह दोस्ती करता था. इसके बाद वह मजबूरी बताकर ठगी करता था और पैसे अपने खाते में मंगा लेता था. इसके बाद वह पैसे लेकर रफूचक्कर हो जाता था. फिलहाल एसटीएफ की टीम ने आरोपी के खिलाफ बारादरी थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया है.
बरेली एसटीएफ यूनिट के इंचार्ज राघवेंद्र सिंह ने बताया कि उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति जो खुद को भारतीय सेना का अधिकारी बताकर लोगों से ठगी करता है वह बारादरी थाना क्षेत्र के बजरंग ढाबे के आसपास है. उसके बाद एसटीएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर सेना का अधिकारी बताकर ठगी करने वाले अंकित चौधरी को गिरफ्तार कर लिया. अंकित चौधरी सहारनपुर का रहने वाला है और लंबे समय से लोगों के साथ ठगी की घटनाओं को अंजाम देता था.
एसटीएफ इंचार्ज राघवेंद्र सिंह ने बताया कि गिरफ्त में आया आरोपी अंकित चौधरी सहारनपुर का रहने वाला है. आरोपी अंकित चौधरी ने आर्मी के अधिकारी की वर्दी में एक फोटो खिंचा रखा है और उस फोटो को दिखा कर वह लोगों को खुद को भारतीय सेना में अधिकारी बताकर बातचीत करता था. इसके बाद वह धीरे से दोस्ती करता था. दोस्ती कर जब सामने वाला विश्वास करने लगता था तब उससे अपनी मजबूरी बताकर कुछ पैसे उधार मांगता था और उधार पैसे अपने खाते में ना मांग कर जन सुविधा केंद्र चलाने वाले किसी संचालक के खाते में मांगता था जिसके बाद जन सुविधा केंद्र संचालक को भी मजबूरी बताकर उसके खाते में पैसे मंगा कर उससे नगद पैसे लेकर फरार हो जाता था.
बरेली एसटीएफ की गिरफ्त में आया आरोपी अंकित चौधरी लंबे समय से लोगों के साथ ठगी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था और अभी कुछ दिन पहले ही उसने आगरा के रहने वाले एक पुलिसकर्मी से दोस्ती की और फिर उसे अपना सड़क हादसे में घायल होने की बात कहकर दस हजार रुपए ठग लिए.
बरेली एसटीएफ यूनिट के प्रभारी राघवेंद्र सिंह ने बताया कि भारतीय सेना का अधिकारी बनकर लोगों से ठगी करने वाले अंकित चौधरी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके पास से कुछ नगद रुपए और भारतीय सेना की वर्दी वाली फोटो व एटीएम कार्ड बरामद किए गए हैं. अंकित चौधरी पर अलग-अलग थानों में तीन मुकदमे दर्ज हैं. फिलहाल आरोपी को बारादरी थाने की पुलिस के हवाले कर जेल भेजा जा रहा है.