बरेली: करगिल दिवस के मौके पर ईटीवी भारत ने जनपद के जवान हरिओम सिंह को याद किया. शहीद जवान हरिओम सिंह की पत्नी गुड्डो देवी ने उनकी शहादत को याद करते हुए बताया कि देश की रक्षा करते हुए उन्होंने अपने प्राणों की आहुति दी.
करगिल दिवस पर स्पेशल-
- बरेली के जवान हरिओम सिंह ने भी करगिल युद्ध के दौरान अपने प्राणों को देश के लिए निछावर किया था.
- वह उधमपुर में सेना के हवलदार पद पर तैनात थे.
- एक जुलाई 1999 को दुश्मनों की गोली लगने से वह वीरगति को प्राप्त हुए थे.
- मूलरूप से वह बदायूं के निवासी थे.
- उनकी पत्नी ने बताया कि जब उनकी शहादत की खबर मिली तो वह बेहोश हो गई थीं.
- उनकी पत्नी ने ये भी बताया कि सरकार ने उनकी पूरी तरह से मदद की है.
उनके लिए परिवार और घर से बढ़कर देश था. उन्होंने परिवार को हमेशा देश के बाद रखा. उन्होंने बताया कि जिस समय यह हादसा हुआ उस समय उनका एक बेटा था व एक बेटी पेट में थी, उन्होंने अपने बच्चों को पिता की वीरता की बातें सुनाकर बड़ा किया है. उनका सपना है कि उनकी बेटी भी सेना में जाकर देश की सेवा करे .
- गुड्डो देवी, शहीद की पत्नी