ETV Bharat / state

खेत की रखवाली कर रहे बुजुर्ग किसान की गला दबाकर हत्या - murdered by strangulation

बरेली में एक 61 वर्षीय बुजुर्ग की हत्या कर दी गई. पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच कर रही है.

etv bharat
बरेली में एक 61 वर्षीय बुजुर्ग की हत्या
author img

By

Published : Jun 23, 2022, 12:20 PM IST

बरेलीः जनपद के मीरगंज क्षेत्र में बुजुर्ग की गला दबाकर हत्या कर दी गई. सुबह जब खेत के मालिक फहीमुद्दीन पहुंचे, तो खेत की रखवाली करने वाले सोहनलाल चारपाई से नीचे पड़े थे. जब उन्होंने उठाने की कोशिश की, तो वह नहीं उठ सके. इसकी सूचना इन्होंने परिजनों और पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

मीरगंज क्षेत्र के सिंगरा गांव के बुजुर्ग सोहन लाल भाखड़ा नदी के किनारे खेत में खड़ी फसल की रखवाली करने गए थे. वह खेत में चारपाई पर मच्छरदानी लगा कर सो रहे थे. बुधवार की रात्रि में सोहन लाल (61) की अज्ञात लोगों ने गमछे से गला घोंट कर हत्या कर दी. गुरुवार की सुबह जटपुरा मुगलपुर निवासी फहीमुद्दीन, जो कि खेत के मालिक हैं. जब खेत पहुंचे तो सोहन लाल को चारपाई के नीचे पड़ा देख होश उड़ गए.

उन्होंने घटना की जानकार परिजनों के साथ पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस को परिजनों ने किसी से रंजिश होने से इनकार कर दिया. उनके सिर पर भी चोट के कई निशान थे. इसके बाद मृतक के बेटे ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या की तहरीर दी. फतेहगंज पश्चिमी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

मृतक सोहन लाल मूल रूप से जनपद के सिरौली थाने के अंजनी गांव के रहने वाले थे. वह 20 वर्ष पहले मीरगंज के सिंगरा गांव में ससुराल की जमीन मिलने के कारण रहने लगे थे. उनके के दो बेटे और पांच बेटियां हैं. लोगों के अनुसार मृतक का गांव के ही एक व्यक्ति से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. जिसकी गांव में पंचायत भी हुई थी. उसके बाद भी तहसील मीरगंज कोर्ट में मुकदमा भी चल रहा है. वो बुधवार को वह तारीख भी करके आए थे. कहीं इसी को लेकर तो सोहन लाल की हत्या तो नहीं की गई है. इस मामले में पुलिस जांच कर रही है.

यह भी पढ़ेः पीलीभीत में भीषण सड़क हादसा, 10 की मौत 7 घायल, सीएम योगी ने जताया शोक


प्रभारी निरीक्षक फतेहगंज पश्चिमी ने कहा कि मृतक के बेटे ने तहरीर दी है. पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

बरेलीः जनपद के मीरगंज क्षेत्र में बुजुर्ग की गला दबाकर हत्या कर दी गई. सुबह जब खेत के मालिक फहीमुद्दीन पहुंचे, तो खेत की रखवाली करने वाले सोहनलाल चारपाई से नीचे पड़े थे. जब उन्होंने उठाने की कोशिश की, तो वह नहीं उठ सके. इसकी सूचना इन्होंने परिजनों और पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

मीरगंज क्षेत्र के सिंगरा गांव के बुजुर्ग सोहन लाल भाखड़ा नदी के किनारे खेत में खड़ी फसल की रखवाली करने गए थे. वह खेत में चारपाई पर मच्छरदानी लगा कर सो रहे थे. बुधवार की रात्रि में सोहन लाल (61) की अज्ञात लोगों ने गमछे से गला घोंट कर हत्या कर दी. गुरुवार की सुबह जटपुरा मुगलपुर निवासी फहीमुद्दीन, जो कि खेत के मालिक हैं. जब खेत पहुंचे तो सोहन लाल को चारपाई के नीचे पड़ा देख होश उड़ गए.

उन्होंने घटना की जानकार परिजनों के साथ पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस को परिजनों ने किसी से रंजिश होने से इनकार कर दिया. उनके सिर पर भी चोट के कई निशान थे. इसके बाद मृतक के बेटे ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या की तहरीर दी. फतेहगंज पश्चिमी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

मृतक सोहन लाल मूल रूप से जनपद के सिरौली थाने के अंजनी गांव के रहने वाले थे. वह 20 वर्ष पहले मीरगंज के सिंगरा गांव में ससुराल की जमीन मिलने के कारण रहने लगे थे. उनके के दो बेटे और पांच बेटियां हैं. लोगों के अनुसार मृतक का गांव के ही एक व्यक्ति से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. जिसकी गांव में पंचायत भी हुई थी. उसके बाद भी तहसील मीरगंज कोर्ट में मुकदमा भी चल रहा है. वो बुधवार को वह तारीख भी करके आए थे. कहीं इसी को लेकर तो सोहन लाल की हत्या तो नहीं की गई है. इस मामले में पुलिस जांच कर रही है.

यह भी पढ़ेः पीलीभीत में भीषण सड़क हादसा, 10 की मौत 7 घायल, सीएम योगी ने जताया शोक


प्रभारी निरीक्षक फतेहगंज पश्चिमी ने कहा कि मृतक के बेटे ने तहरीर दी है. पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.