बरेलीः जनपद के नेशनल हाइवे पर धनेटा के पास दिल्ली से लौट रहे दंपत्ति की कार में पीछे से अनियंत्रित ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. इससे कार में पीछे की सीट पर बैठे 65 बर्षीय बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए. यहां उन्हें फतेहगंज क्षेत्र के एक मेडिकल कालेज में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. इस दौरान उनकी मौत हो गई जबकि चालक और कार में बैठी दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं. उन्हें पुलिस ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है.
बता दें कि पीलीभीत के थाना अमरिया (Thana Amaria) के गांव के हररायपुर निवासी कुदरत उल्ला (65) पत्नी नथिया, भांजा गुड्डू और उसकी पत्नी परवीन रविवार को दिल्ली से दवा लेकर अपने घर पीलीभीत लौट रहे थे. शाम चार बजे जब वह धनेटा पर पहुंचे तो पीछे से आ रहे तेज रफ्तार की अनियंत्रित ट्रक ने ओवरटेक करते समय कार में टक्कर मार दी. जिससे कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर कार पलट गई. जिससे इस हादसे में कार सवार सभी लोगों को गंभीर चोटें आ गई. मौके पर राहगीरो की मदद से कार में बैठे चारों लोगों को बाहर निकाला गया. इसके बाद राहगिरों ने घटना की सूचना एम्बुलेंस और पुलिस को दी.
यह भी पढ़ें- आए दिन की क्लेश से गुस्साए पति ने पुल से पत्नी को यमुना में फेंका, यूं बची जान
सूचना पर 108 एम्बुलेंस नहीं पहुंचने पर लोगों की मदद से सवारी गाड़ी से लोगों ने घायलों को पास के मेडिकल कालेज में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान कुदरत उल्ला की मौत हों गयी. जबकि कार चला रहे गुड्डू, परवीन और नथिया गंभीर रूप से घायल हैं. मौके पर पहुंची पुलिस ने कार को थाना पर खड़ा कर लिया है. जबकि ट्रक चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया.
यह भी पढ़ें- Twin Towers Demolition चंद सेकेंड में गिरी भ्रष्टाचार की इमारत