बरेलीः जिले के फरीदपुर के रहने वाले बुजुर्ग नरेश पाल गुप्ता ने कहा कि फरीदपुर में उनकी बेशकीमती जमीन है. आरोप है कि भू-माफिया अनिल राणा और उसके गुर्गों ने पुलिस की मदद से इस जमीन पर कब्जा कर लिया है. इसकी शिकायत उन्होंने सभी बड़े अधिकारियों से की, परंतु आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है. इसलिए इंसाफ की आस में पिछले 6 महीनों से धरने पर बैठे हुए हैं.
उन्होंने कहा भू-माफिया अनिल राणा के खिलाफ बरेली जिले में कई मुकदमे दर्ज हैं. फिर भी पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती है. भू-माफिया के डर से फरीदपुर में अपना मकान छोड़कर बरेली में किराए के मकान में रह रहे हैं. इनकी मांग है कि हमारे प्रकरण की सीबीआई या अन्य स्वतंत्र एजेंसी से जांच करा कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए. इसके लिए उन्होंने मोदी और योगी को पत्र भी लिखा है. इस मामले में पुलिस जांच की बात कहकर अपना पल्ला झाड़ रही है.
इसे भी पढ़े- आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को सरकारी नौकरी में मिलेगा 10 फीसद आरक्षण