ETV Bharat / state

संपत्ति के विवाद में ईंट-पत्थर से मारकर साधु की हत्या - murder of brother in gorakhpur

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में एक साधु की ईंट-पत्थर से वार करके हत्या कर दी गई. हत्या की खबर पता चलते ही पूरे गांव में हड़कंप मच गया. पुलिस ने साधु के बड़े भाई, बड़े भाई की पत्नी और उसके दोनों बेटों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है.

गोरखपुर
गोरखपुर
author img

By

Published : Apr 3, 2021, 6:21 PM IST

गोरखपुरः जिले के चौरी-चौरा थाना क्षेत्र के भरतपुर गांव में संपत्ति के विवाद में एक व्यक्ति ने अपने 55 वर्ष के छोटे भाई (साधु) की हत्या कर दी. हत्या में पूरा परिवार शामिल रहा. साधु के सिर पर ईंट-पत्थर से वार किए गए. हत्या की घटना से पूरे गांव में हड़कंप मच गया. चौरी-चौरा पुलिस ने गांव पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने हल्के के चौकीदार के तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है.

साधु की हत्या
जानें पूरा मामलाचौरी-चौरा थाना क्षेत्र के भरतपुर गांव में प्रद्युम्न गुप्ता का परिवार वर्षों से रहता है. प्रद्युम्न के दो बच्चे हैं. प्रदुम गुप्ता के छोटे भाई परोरा गुप्ता की भी शादी हुई थी, लेकिन किसी कारणवश उनकी पत्नी चली गई और वे अकेले साधु बनकर रहने लगे. वह कई दशकों से घर से बाहर रहे. ग्रामीणों का कहना है परोरा गुप्ता एक वर्ष पहले दोबारा भरतपुर गांव लौटे थे. वह अपने भाई के घर ही रहते थे. शनिवार की सुबह को आरोपियों के घर से लहूलुहान शव बरामद हुआ. ग्रामीणों का कहना है ये शव परोरा गुप्ता का है. ग्रामीणों ने ही पुलिस को सूचना दी. ग्रामीणों का दावा है कि संपत्ति को लेकर दोनों भाइयों में विवाद चल रहा था. पहले भी झगड़े हो चुके हैं. घर की संपत्ति विवाद में हत्याग्रामीणों के अनुसार प्रदुम्न गुप्ता 60 वर्ष के हैं. ग्रामीणों ने उन पर व परिवारीजनों पर छोटे भाई परोरा गुप्ता (55 वर्ष) की हत्या का आरोप लगाया है. शनिवार की सुबह से ही आरोपी प्रदुम्न गुप्ता व अन्य परिवारीजन अपने घर से फरार हैं. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

इसे भी पढ़ेंः नोएडा में मिला हापुड़ से अपह्रत नाबालिग का शव, आरोपियों की तस्वीर सीसीटीवी में कैद

ये बोले अधिकारी
ईटीवी भारत से बात करते हुए सीओ चौरी-चौरा कुलदीप तिवारी ने बताया कि चौरी-चौरा के भरतपुर गांव में एक व्यक्ति की ईंट-पत्थर से कूचकर हत्या कर दी गई. मृतक के भाई और उसके परिवार के लोगों पर हत्या का आरोप है. उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. सभी लोग फरार हैं. उनकी तलाश की जा रही है.

गोरखपुरः जिले के चौरी-चौरा थाना क्षेत्र के भरतपुर गांव में संपत्ति के विवाद में एक व्यक्ति ने अपने 55 वर्ष के छोटे भाई (साधु) की हत्या कर दी. हत्या में पूरा परिवार शामिल रहा. साधु के सिर पर ईंट-पत्थर से वार किए गए. हत्या की घटना से पूरे गांव में हड़कंप मच गया. चौरी-चौरा पुलिस ने गांव पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने हल्के के चौकीदार के तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है.

साधु की हत्या
जानें पूरा मामलाचौरी-चौरा थाना क्षेत्र के भरतपुर गांव में प्रद्युम्न गुप्ता का परिवार वर्षों से रहता है. प्रद्युम्न के दो बच्चे हैं. प्रदुम गुप्ता के छोटे भाई परोरा गुप्ता की भी शादी हुई थी, लेकिन किसी कारणवश उनकी पत्नी चली गई और वे अकेले साधु बनकर रहने लगे. वह कई दशकों से घर से बाहर रहे. ग्रामीणों का कहना है परोरा गुप्ता एक वर्ष पहले दोबारा भरतपुर गांव लौटे थे. वह अपने भाई के घर ही रहते थे. शनिवार की सुबह को आरोपियों के घर से लहूलुहान शव बरामद हुआ. ग्रामीणों का कहना है ये शव परोरा गुप्ता का है. ग्रामीणों ने ही पुलिस को सूचना दी. ग्रामीणों का दावा है कि संपत्ति को लेकर दोनों भाइयों में विवाद चल रहा था. पहले भी झगड़े हो चुके हैं. घर की संपत्ति विवाद में हत्याग्रामीणों के अनुसार प्रदुम्न गुप्ता 60 वर्ष के हैं. ग्रामीणों ने उन पर व परिवारीजनों पर छोटे भाई परोरा गुप्ता (55 वर्ष) की हत्या का आरोप लगाया है. शनिवार की सुबह से ही आरोपी प्रदुम्न गुप्ता व अन्य परिवारीजन अपने घर से फरार हैं. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

इसे भी पढ़ेंः नोएडा में मिला हापुड़ से अपह्रत नाबालिग का शव, आरोपियों की तस्वीर सीसीटीवी में कैद

ये बोले अधिकारी
ईटीवी भारत से बात करते हुए सीओ चौरी-चौरा कुलदीप तिवारी ने बताया कि चौरी-चौरा के भरतपुर गांव में एक व्यक्ति की ईंट-पत्थर से कूचकर हत्या कर दी गई. मृतक के भाई और उसके परिवार के लोगों पर हत्या का आरोप है. उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. सभी लोग फरार हैं. उनकी तलाश की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.