बरेली: प्रदेश की योगी सरकार ने 69 हजार शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के तहत दूसरे चरण में 36590 पदों पर शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया, जिसमें बरेली को 420 नये शिक्षक मिले. यह नियुक्ति पत्र जिला अधिकारी ने शिक्षकों को देते हुए कहा कि जनपद में अब प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों की कमी को पूरा किया जा सकेगा और पढ़ाई की गुणवत्ता भी बढ़ेगी.
वहीं नियुक्ति पत्र पाने वाले शिक्षक एवं शिक्षकों ने कहा कि काफी संघर्ष के बाद हमें यह नियुक्ति पत्र मिला है. हम सभी बहुत खुश है. अब हम बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए कार्य करेंगे और पूरी मेहनत और लग्न के साथ उन्हें पढ़ाएंगे.
नियुक्ति पत्र वितरण के बाद डीएम नितीश कुमार ने बताया कि हमने आज 420 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र बांटे हैं. बहुत जल्द ही इनके स्कूलों का एलाटमेंट किया जाएगा. इस भर्ती से जनपद में सभी प्राथमिक विद्यालयों में अध्यापकों की कमी को दूर किया जा सकेगा और शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाया जा सकेगा.