बरेली: बरेली में नव उधमियों को जिला प्रशासन इकाई लगाने को जमीन भी आवंटित कर रहा है. खास बात ये है कि जिले के भोजीपुरा क्षेत्र में जहां उधमियों को भूखंड आवंटित किए जा रहे हैं, वो इंडस्ट्री कभी देश के भगोड़े एक बड़े कारोबारी की फैक्ट्री हुआ करती थी. अब जिला प्रशासन उस जमीन को अलग अलग भूखंडों में उद्यमियों को दे रहा है.
प्रशासन की पहल से इंडस्ट्रियल हब की तरफ बढ़ा बरेली - entrepreneurs in bareilly
बरेली में जिला प्रशासन ने नव उद्यमियों को नए उधोग लगाने के लिए बेहतर माहौल देने की कोशिश करते हुए भूखंड का आवंटन किया जा रहा है. बरेली जिले में उद्योग विभाग ने बंद पड़ी किसान जैम फैक्ट्री के 32 भूखंडों का आवंटन नए उद्योग लगाने के लिए नव उधमियों को कर दिया है.
प्रशासन की पहल से इंडस्ट्रियल हब की तरफ बढ़ा बरेली
बरेली: बरेली में नव उधमियों को जिला प्रशासन इकाई लगाने को जमीन भी आवंटित कर रहा है. खास बात ये है कि जिले के भोजीपुरा क्षेत्र में जहां उधमियों को भूखंड आवंटित किए जा रहे हैं, वो इंडस्ट्री कभी देश के भगोड़े एक बड़े कारोबारी की फैक्ट्री हुआ करती थी. अब जिला प्रशासन उस जमीन को अलग अलग भूखंडों में उद्यमियों को दे रहा है.