ETV Bharat / state

उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने विपक्ष को बरेली का सुरमा लगाने की दी नसीहत, बोले- प्रदेश का भविष्य दिखेगा - up assembly election 2022

यूपी के बरेली में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने पहुंचे उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने विपक्ष पर जमकर जुबानी हमला किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि विपक्ष बरेली का सुरमा लेकर लगा लें ताकि उनकी दृष्टि और उज्जवल हो जाए.

उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा.
उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा.
author img

By

Published : Feb 10, 2022, 10:38 PM IST

बरेलीः जिले में दूसरे चरण में विधानसभा चुनाव होना है. एक तरफ जहां ओवैसी ने अपने प्रत्याशी के लिए जनसभा की तो वहीं दूसरी तरफ उपमुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा ने प्रबुद्ध नागरिक सम्मेलन में शिरकत करने गुरुवार को पहुंचे. इस दौरान उपमुख्यमंत्री ने मीडिया से बातचीत करते हुए विपक्षियों को बरेली का सुरमा लगाने की नसीहत दे डाली. इतना ही नहीं कांग्रेस के घोषणा पत्र को छलावा बताते हुए उस पर चर्चा ना करने की बात कही.

बरेली में शहर विधानसभा सीट के भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार डॉ. अरुण कुमार सक्सेना के पक्ष में चुनाव प्रचार करने पहुंचे उपमुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा ने मीडिया से बातचीत करते हुए एक सवाल के जवाब में कहा कि कांग्रेस की तो घोषणाएं सारी छलावा हैं. घोषणापत्र में जो घोषणा की है वह करके भूल जाएंगे. वहीं उपमुख्यमंत्री ने समाजवादी पार्टी के वचन पत्र को असत्य वचन पत्र बताया. उन्होंने कहा कि उनका वचन पत्र नहीं मिथ्या वचन पत्र है और जनता इस पर विश्वास नहीं करती.

उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा कि विपक्ष को दिखाई नहीं पड़ता कि माफिया, बवाली, दंगों के आरोपी को फिर से अपना उम्मीदवार बना दिया है. अभी चुनाव चल रहे हैं और उनके समर्थक जगह जाकर हिंसा करना आरंभ कर रहे हैं. उप मुख्यमंत्री ने कहा कि 'विपक्ष बरेली का सुरमा लेकर लगा लें ताकि उनकी दृष्टि और उज्जवल हो जाए. जिससे कम से कम उत्तर प्रदेश का भविष्य उनको दिखाई पड़े. यहां पर डकैती, हत्या अपहरण जैसे संगीन अपराधों में शामिल लोगों का वर्चस्व नहीं रहा है. जातिवाद के बांटने का सपना पूरा नहीं होगा. यहां पर विकास की सुगंध लोगों तक पहुंची है जिसे लोगों ने महसूस किया है.'

उपमुख्यमंत्री ने आगे कहा कि '2017 के चुनाव में बीजेपी का अंडरकरेंट था और अब अंडरकरेंट नहीं है. बल्कि हाई बोल्ट करंट के रूप में है, जो 10 मार्च को विपक्ष को हार के रूप में करंट लगेगा. उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टियों पर 10 मार्च को अपना पुराना रिकॉर्ड भी नहीं बचा पाएंगे. बीजेपी अपना पुराना रिकॉर्ड तोड़ते हुए उससे ज्यादा सीटों पर जीत हासिल करेगी.

इसे भी पढ़ें-UP ELECTION LIVE: 11 जिलों में 623 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में हुई कैद, मतदान में शामली रहा अव्वल, गाजियाबाद पिछड़ा

ओवैसी के अपनी जनसभा में दिए बयान पर दिनेश शर्मा ने कहा कि जिन्होंने गोली चलाई वह जेल चले गए और जो इस तरह का काम करेंगे वह भी जेल जाएंगे. पहले तो गोली चलाने वाले जेल नहीं जाते थे, बड़े-बड़े नेताओं के मकान में जाकर आराम किया करते थे और आप और अब अपराधी जेल के सलाखों के पीछे जाते हैं.

डॉ. दिनेश शर्मा ने अपनी सरकार में सभी जाति समुदाय के लोगों को सामान लाभ मिलने की बात कहते हुए कि अगर राशन मिलता है तो हिंदू को भी मिलता है और मुसलमानों को भी मिलता है. हम भेदभाव नहीं करते. हम तुष्टीकरण नहीं कर रहे हैं. यही बात सब को खल रही है.

बरेलीः जिले में दूसरे चरण में विधानसभा चुनाव होना है. एक तरफ जहां ओवैसी ने अपने प्रत्याशी के लिए जनसभा की तो वहीं दूसरी तरफ उपमुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा ने प्रबुद्ध नागरिक सम्मेलन में शिरकत करने गुरुवार को पहुंचे. इस दौरान उपमुख्यमंत्री ने मीडिया से बातचीत करते हुए विपक्षियों को बरेली का सुरमा लगाने की नसीहत दे डाली. इतना ही नहीं कांग्रेस के घोषणा पत्र को छलावा बताते हुए उस पर चर्चा ना करने की बात कही.

बरेली में शहर विधानसभा सीट के भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार डॉ. अरुण कुमार सक्सेना के पक्ष में चुनाव प्रचार करने पहुंचे उपमुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा ने मीडिया से बातचीत करते हुए एक सवाल के जवाब में कहा कि कांग्रेस की तो घोषणाएं सारी छलावा हैं. घोषणापत्र में जो घोषणा की है वह करके भूल जाएंगे. वहीं उपमुख्यमंत्री ने समाजवादी पार्टी के वचन पत्र को असत्य वचन पत्र बताया. उन्होंने कहा कि उनका वचन पत्र नहीं मिथ्या वचन पत्र है और जनता इस पर विश्वास नहीं करती.

उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा कि विपक्ष को दिखाई नहीं पड़ता कि माफिया, बवाली, दंगों के आरोपी को फिर से अपना उम्मीदवार बना दिया है. अभी चुनाव चल रहे हैं और उनके समर्थक जगह जाकर हिंसा करना आरंभ कर रहे हैं. उप मुख्यमंत्री ने कहा कि 'विपक्ष बरेली का सुरमा लेकर लगा लें ताकि उनकी दृष्टि और उज्जवल हो जाए. जिससे कम से कम उत्तर प्रदेश का भविष्य उनको दिखाई पड़े. यहां पर डकैती, हत्या अपहरण जैसे संगीन अपराधों में शामिल लोगों का वर्चस्व नहीं रहा है. जातिवाद के बांटने का सपना पूरा नहीं होगा. यहां पर विकास की सुगंध लोगों तक पहुंची है जिसे लोगों ने महसूस किया है.'

उपमुख्यमंत्री ने आगे कहा कि '2017 के चुनाव में बीजेपी का अंडरकरेंट था और अब अंडरकरेंट नहीं है. बल्कि हाई बोल्ट करंट के रूप में है, जो 10 मार्च को विपक्ष को हार के रूप में करंट लगेगा. उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टियों पर 10 मार्च को अपना पुराना रिकॉर्ड भी नहीं बचा पाएंगे. बीजेपी अपना पुराना रिकॉर्ड तोड़ते हुए उससे ज्यादा सीटों पर जीत हासिल करेगी.

इसे भी पढ़ें-UP ELECTION LIVE: 11 जिलों में 623 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में हुई कैद, मतदान में शामली रहा अव्वल, गाजियाबाद पिछड़ा

ओवैसी के अपनी जनसभा में दिए बयान पर दिनेश शर्मा ने कहा कि जिन्होंने गोली चलाई वह जेल चले गए और जो इस तरह का काम करेंगे वह भी जेल जाएंगे. पहले तो गोली चलाने वाले जेल नहीं जाते थे, बड़े-बड़े नेताओं के मकान में जाकर आराम किया करते थे और आप और अब अपराधी जेल के सलाखों के पीछे जाते हैं.

डॉ. दिनेश शर्मा ने अपनी सरकार में सभी जाति समुदाय के लोगों को सामान लाभ मिलने की बात कहते हुए कि अगर राशन मिलता है तो हिंदू को भी मिलता है और मुसलमानों को भी मिलता है. हम भेदभाव नहीं करते. हम तुष्टीकरण नहीं कर रहे हैं. यही बात सब को खल रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.