बरेली: पैगंबर मोहम्मद साहब के खिलाफ टिप्पणी करने के मामले में भाजपा की पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. इसी कड़ी में मंगलवार को आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खान के निर्देश पर एक प्रतिनिधिमंडल ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से देर शाम उनके आवास पर मुलाकात की और नूपुर शर्मा के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए पुलिस महानिदेशक को एसएसपी के माध्यम से भेजा पत्र.
जानकारी के मुताबिक वरिष्ट पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर पिछले दिनों नूपुर शर्मा द्वारा नबी ए करीम सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम (पैगंबर हज़रत मुहम्मद साहब) पर की गई अभद्र टिप्पणी पर बात करते हुए कहा कि नुपुर शर्मा ने मुसलमानों की धार्मिक भावनाओं को आहत किया है. मुसलमान सब कुछ बर्दाश्त कर सकते हैं. लेकिन पैगंबर हजरत मुहम्मद साहब के बारे में कोई भी अभद्र टिप्पणी सहन नहीं कर सकता. इससे मुसलमानों की भावनाएं आहत होने के साथ साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की छवि भी खराब हुई है.
यह भी पढ़ें- बरेली में भीषण सड़क हादसा, 2 की मौत
वहीं, उन्होंने कहा कि इसके चलते नूपुर शर्मा पर सख्त कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए, जिस से भविष्य में कोई किसी की धार्मिक भावनाओं को आहत न के सके. साथ ही आईएमसी के प्रतिनिधि मंडल ने वरिष्ट पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान के माध्यम से पुलिस महानिदेशक लखनऊ को नूपुर शर्मा पर कार्रवाई करने के लिए एक प्रार्थना पत्र भी सौंपा है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप