बरेली: फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र में कर्ज में डूबे किसान ने फसल चौपट होने पर आत्महत्या कर ली. परिजनों के मुताबिक किसान के ऊपर करीब 3 लाख रुपए बैंक का कर्ज था. इसको लेकर वो परेशान रहने लगा था. इसके बाद भारी बारिश से फसल खराब होने पर उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
दरअसल, मामला फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के सतुईया पट्टी गांव का है. यहां के निवासी किसान मदनलाल सिंह के बहगुल नदी के पास 15 बीघे खेत हैं. बारिश के चलते खेतों में पानी भर गया, जिससे उसकी फसल चौपट हो गई. परिजनाे के मुताबिक इसी बात को लेकर मदनलाल ने घर के पास बनी खपरैल की लकड़ी में गमछे के सहारे फांसी लगाकर जान दे दी.
मृतक की बेटी ज्योति सिंह ने बताया कि लगातार बारिश होने से फसल नष्ट हो गई. इधर कर्ज के चलते बैंक बैंक वाले लगातार रुपए जमा करने का दबाव बना रहे थे. इसके बाद डिप्रेशन में आकर उसने आत्महत्या कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बताया जा रहा है कि मृतक के 4 बच्चे ज्योति, शिव प्रताप, विदित और गुंजन हैं. बड़ी बेटी ज्योति की 8 साल पहले शादी हो गई थी.
यह भी पढ़ें- घर के अंदर मिला पति-पत्नी का शव, हत्या-आत्महत्या की जांच में जुटी पुलिस