बरेली: जिले में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. अस्पतालों में इलाज के लिए मरीजों को बेड और ऑक्सीजन उपलब्ध नहीं हो पा रही है. इससे तीमारदार परेशान हैं. अब एंबुलेंस भी समय से नहीं मिल रही है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें सिटी श्मशान घाट पर कुछ लोग एक शव अंतिम संस्कार के लिए ठेले पर रखकर ले जाते दिखाई दे रहे हैं.
मेडिकल सुविधाओंं के लिए त्राहि-त्राहि
कोरोना ने हर किसी को प्रभावित किया है. सरकार के अधिकारी भले ही उपचार और बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के दावे कर रहे हों, लेकिन ये दावे महज हवा-हवाई साबित हो रहे हैं. वीडियो में एक परिवार अपने प्रियजन को अंतिम क्रिया के लिए श्मशान भूमि लेकर जा रहा है. इससे साबित होता है कि सरकारी तंत्र पूरी तरह से धवस्त हो चुका है. मेडिकल सुविधाओंं के लिए त्राहि-त्राहि मची है. वायरल वीडियो योगी सरकार की तमाम स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के दावे की पोल खोल रहा है. मौजूदा वक्त में मानवता को झकझोर देने वाले ऐसे कई मामले देखने-सुनने को मिल जाएंगे.
इसे भी पढ़ें-ऑटो में बीमार पिता को रखकर दर-दर भटकता रहा बेटा, बेड न मिलने से हुई मौत
लापरवाही जांच कर लेंगे एक्शन
सीएमओ एसके गर्ग ने कहा कि सभी एंबुलेंस संचालक दिन-रात मरीजों की सेवा में लगे हैं. ये मामला गम्भीर है. वो पता लगाकर जांच कराएंगे की आखिर संक्रमित शव होने के बावजूद एंबुलेस से कोरोना प्रोटोकॉल के तहत श्मशान घाट तक क्यों नहीं छोड़ा गया.