बरेली: जिले के शीशगढ़ के जंगल में एक नवजात बच्ची का शव मिला है. सूचना पर पहुंचे ग्रामीण उस मां को कोस रहे हैं जिसने ऐसा किया होगा. मां की ममता को कलंकित करने वाला यह मामला पुलिस तक पहुंच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा कि आखिर बच्ची की मौत किस वजह से हुई है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
जानकारी के मुताबिक, गांव मीरपुर निवासी मंगली के गन्ने के खेत में कुछ ग्रामीणों ने रविवार दोपहर नवजात बच्ची के शव को पड़ा देखा. बच्ची के शव को पक्षी नोंच रहे थे. इसकी खबर फैलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. गांव में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं. इसकी सूचना पुलिस तक पहुंच गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस बच्ची के बारे में पता लगाने में जुट गई है.वहीं, गांवों में मां की ममता को कलंकित करने वाले इस मामले को लेकर चर्चाओं का दौर तेज है.
इंस्पेक्टर विजय कुमार ने इस संबंध में ग्रामीणों से पूछताछ की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. उन्होंने नवजात के शव को लावारिस में पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए बरेली भेज दिया है. इंस्पेक्टर विजय कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.