ETV Bharat / state

मंदिर में लटका मिला पुजारी का शव - बरेली क्राइम खबर

बरेली शहर कोतवाली क्षेत्र के एक मन्दिर में सोमवार को एक 15 वर्षीय पुजारी का रहस्यमयी परिस्थितियों में मन्दिर के एक घंटे से लटका हुआ शव मिला है. शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. स्थानीय लोगों की मानें तो जब काफी देर तक भी मन्दिर का गेट नहीं खुला तो पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस इस इस घटना को आत्महत्या बता रही है.

संदिग्ध परिस्थितियों में 15 वर्षीय पुजारी का घंटे से लटका मिला शव
संदिग्ध परिस्थितियों में 15 वर्षीय पुजारी का घंटे से लटका मिला शव
author img

By

Published : May 31, 2021, 4:23 PM IST

Updated : May 31, 2021, 5:23 PM IST

बरेली: जिले के सिविल लाइन्स स्थित दुर्गा मंदिर में सोमवार को एक पुजारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. दरअसल, जब सोमवार सुबह बाद सूर्य निकलने के बाद भी मन्दिर के द्वार नहीं खुले, तो स्थानीय लोग हैरान हो गए. सन्देह होने पर पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद जब पुलिस के साथ स्थानीय लोग किसी तरह मन्दिर में प्रवेश किए, तो वहां एक एक नवयुवक भगवा वस्त्रों में घण्टे से लटका हुआ था.

संदिग्ध परिस्थितियों में 15 वर्षीय पुजारी का घंटे से लटका मिला शव

महज 15 वर्ष उम्र थी मृतक की
इस घटना की सूचना पर तत्काल पुलिस व फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स की टीम ने पड़ताल शुरू कर दी. मन्दिर से जुड़े नागा सन्यासियों का एक प्रतिनिधिमंडल वहां पहुंचा, उन्होंने बताया कि नवयुवक पुजारी विजेंदर गिरी पिछले वर्ष लॉक डाउन से वहां रह रहा था, जिसकी उम्र महज 15 साल थी.

दिल्ली का मूल निवासी था 15 वर्षीय पुजारी
पुजारी विजेंद्र गिरी उर्फ चेतन गिरि के नाम से उसे पुकारा जाता था, जानकारी के मुताबिक मन्दिर में ही एक अन्य सदस्य भी रहता था, लेकिन वो भी फरार बताया जा रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि पुजारी काफी शाहत स्वभाव के थे, किसी से कोई विवाद भी नहीं था.

इसे भी पढ़े-भगवान त्रिपुरारी नाथ के मंदिर में चोरों ने किया हाथ साफ

दुर्गा मंदिर में नागा साधुओं ने किया था पुजारी के तौर पर नियुक्त
नागा सन्यासियों ने ही उसे दुर्गा मंदिर में पुजारी के तौर पर नियुक्त कर किया था. मंदिर के महंत और स्थानीय लोगों का कहना है कि किसी से शाम के वक्त उसका झगड़ा भी हुआ था, लेकिन उसके बाद आज उसका शव मंदिर में फंदे से लटका मिला. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच शुरू कर दी है.

पुलिस तमाम बिंदुओं पर पड़ताल की कह रही बात
पुलिस इस मामले को सुसाइड ही बता रही है, हालांकि एसपी सिटी ने बताया कि तमाम बिंदुओं पर पड़ताल जारी है, उन्होंने कहा कि मौके से साक्ष्य संकलन कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. जो भी तथ्य जांच में सामने आएंगे उनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

बरेली: जिले के सिविल लाइन्स स्थित दुर्गा मंदिर में सोमवार को एक पुजारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. दरअसल, जब सोमवार सुबह बाद सूर्य निकलने के बाद भी मन्दिर के द्वार नहीं खुले, तो स्थानीय लोग हैरान हो गए. सन्देह होने पर पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद जब पुलिस के साथ स्थानीय लोग किसी तरह मन्दिर में प्रवेश किए, तो वहां एक एक नवयुवक भगवा वस्त्रों में घण्टे से लटका हुआ था.

संदिग्ध परिस्थितियों में 15 वर्षीय पुजारी का घंटे से लटका मिला शव

महज 15 वर्ष उम्र थी मृतक की
इस घटना की सूचना पर तत्काल पुलिस व फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स की टीम ने पड़ताल शुरू कर दी. मन्दिर से जुड़े नागा सन्यासियों का एक प्रतिनिधिमंडल वहां पहुंचा, उन्होंने बताया कि नवयुवक पुजारी विजेंदर गिरी पिछले वर्ष लॉक डाउन से वहां रह रहा था, जिसकी उम्र महज 15 साल थी.

दिल्ली का मूल निवासी था 15 वर्षीय पुजारी
पुजारी विजेंद्र गिरी उर्फ चेतन गिरि के नाम से उसे पुकारा जाता था, जानकारी के मुताबिक मन्दिर में ही एक अन्य सदस्य भी रहता था, लेकिन वो भी फरार बताया जा रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि पुजारी काफी शाहत स्वभाव के थे, किसी से कोई विवाद भी नहीं था.

इसे भी पढ़े-भगवान त्रिपुरारी नाथ के मंदिर में चोरों ने किया हाथ साफ

दुर्गा मंदिर में नागा साधुओं ने किया था पुजारी के तौर पर नियुक्त
नागा सन्यासियों ने ही उसे दुर्गा मंदिर में पुजारी के तौर पर नियुक्त कर किया था. मंदिर के महंत और स्थानीय लोगों का कहना है कि किसी से शाम के वक्त उसका झगड़ा भी हुआ था, लेकिन उसके बाद आज उसका शव मंदिर में फंदे से लटका मिला. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच शुरू कर दी है.

पुलिस तमाम बिंदुओं पर पड़ताल की कह रही बात
पुलिस इस मामले को सुसाइड ही बता रही है, हालांकि एसपी सिटी ने बताया कि तमाम बिंदुओं पर पड़ताल जारी है, उन्होंने कहा कि मौके से साक्ष्य संकलन कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. जो भी तथ्य जांच में सामने आएंगे उनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : May 31, 2021, 5:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.