बरेली : सुभाष नगर थानाक्षेत्र में रविवार को एक युवक ने टाइल्स गोदाम में फांसी पर लगाकर आत्महत्या कर ली. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं मृतक के पिता ने टाइल्स गोदाम के मालिक पर लेनदेन को लेकर हुई कहासुनी में हत्या करने का आरोप लगाया है. टाइल्स गोदाम मालिक फरार बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
मामले में मृतक युवक के पिता हीरालाल ने बताया कि सुभाषनगर के करेली गौटिया में सौरभ भारती की टाइल्स की दुकान है. जिसमें उनका 18 वर्षीय बेटा अभिषेक उनकी दुकान पर काम करता था. टाइल्स दुकान मालिक कभी भी अभिषेक की पूरी मजदूरी नहीं देता था. मजदूरी के बदले उसको शराब पिला देता था. शनिवार की शाम दुकान मालिक सौरभ भारती उनके बेटे अभिषेक को घर से काम के बहाने बुलाकर ले गया. इसके बाद वह रात भर घर पर वापस नहीं आया.
मृतक के पिता हीरालाल के मुताबिक दुकान मालिक रविवार दोपहर घर पर आया और गोदाम में अभिषेक के फांसी लगाने की जानकारी दी. बेटे की मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. इस दौरान गांव के लोग भारी संख्या में गोदाम पर पहुंच गए. मौके पर पहुंची सुभाषनगर पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मामले के बाद से ही गोदाम मालिक फरार है. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
यह भी पढ़ें- मैं इकलौता सांसद हूं जो किसानों के समर्थन में खड़ा रहा : वरुण गांधी
सुभाषनगर थाने के इस्पेक्टर संजय कश्यप ने कहा कि मृतक अभिषेक का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जायेगी. गोदाम मालिक सौरभ भारती फरार है, उसकी तलाश की जा रही है. परिजनों ने टाइल्स मालिक पर सैलरी न देने को लेकर कहासुनी के बाद हत्या करने का आरोप लगाया है. फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की वजह साफ होगी. पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप