बरेली: उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद के अध्यक्ष इफ्तिखार अहमद जावेद बरेली पहुंचे. यहां उन्होंने सोमवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि दारुल देवबंद 156 साल पुराना है. उसे किसी बोर्ड से मान्यता लेने की जरूरत नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा कि यह सर्वे छोटे मदरसों के लिए है. ताकि, यह पता लगाया जा सके कि प्रदेश में कितने मदरसे चल रहे हैं और उसका कौन सा पाठ्यक्रम है.
दारुल देवबंद के सम्मेलन में मदरसों की मान्यता को लेकर कही गई बातों पर उन्होंने ने कहा कि दारुल देवबंद 156 सालों से काम कर रहा है. हमेशा से वह समाज में बेहतर काम कर रहा है. उसकी जिस स्तर की मान्यता है उस स्तर पर देशभर में तमाम दर्जनों यूनिवर्सिटी उसके बच्चों को एडमिशन देती हैं. उसे किसी मान्यता की जरूरत नहीं है.
इसे भी पढ़े-मदरसों को लेकर देवबंद में उलेमा सम्मेलन, सर्वे में सहयोग के लिए की अपील
इफ्तिखार अहमद जावेद ने बताया कि देखिए हम बनारस से आए हैं. बनारस में यूनिवर्सिटी है. बनारस यूपी में है. आप कहेंगे कि बनारस की यूनिवर्सिटी की मान्यता यूपी बोर्ड से क्यों नहीं है. यूपी बोर्ड का अपना स्तर है. बीएचयू का अपना स्तर है. यूपी बोर्ड से मान्यता लेकर बीएचयू चलेगा. यह तो समझ में नहीं आ रहा है.
एक अपना सिस्टम होता है और उसकी अपनी मान्यता है. इन मान्यता के आधार पर आप दर्जनों यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर जाकर देखिए, जामिया यूनिवर्सिटी है. अलीगढ़ यूनिवर्सिटी है, लखनऊ यूनिवर्सिटी खुद है. ऐसे दर्जनों यूनिवर्सिटी हैं, जिसमें उनके बच्चों को डायरेक्ट एडमिशन मिलता है. 156 साल से क्या वजह है कि इनकी पूरी देश दुनिया में अलग पहचान है. इन्हें छोटे स्तर पर नहीं पहचाना चाहिए. 156 साल से दारुल देवबंद देश ही नहीं, पूरी दुनिया में अपने शिक्षा और अपने विचारधारा के लिए जाना जाता है.
उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद के अध्यक्ष ने कहा कि सर्वे दारुल देवबंद उनके लिए नहीं था. सर्वे अगर कर लिया तो उनके लिए ठीक है. हमारा उनका एक पैनल है. उनकी डिग्री हमारे डिग्री में फर्क है. इसे जोड़ने की जरूरत नहीं है. सरकार से इस बार में कोई बात ही नहीं हुई है न किसी बैठक में ऐसा तय हुआ है. यह छोटे मदरसों का सर्वे है. 7 साल से बोर्ड ने किसी मदरसे को मान्यता नहीं दी है. बहुत सारे मदरसा ऐसे ही चल रहे थे.
सर्वे की मदद से डेटा जुटा पा रहे हैं कि कितने मदरसे पूरे प्रदेश में है, जिन्हें अपने बोर्ड से जोड़ा जाए. कौन सा कार्यक्रम पढा रहे हैं, कौन सी बिल्डिंग है, इनका इंफ्रास्ट्रक्चर कैसा है और क्या-क्या व्यवस्था है. कितने बच्चे हैं कितने टीचर है. इसके लिए सर्वे का काम चल रहा था. सर्वे की मदद से उन मदरसों को जो पिछले 7 वर्षों में खुले हैं, खुद हमारे बोर्ड से जुड़ना चाहते हैं. उनके साथ हम काम करेंगे.
यह भी पढ़े-दारुल उलूम के सम्मेलन में मौलाना अरशद मदनी बोले, मदरसा चलाने के लिए नहीं चाहिए सरकारी मदद