ETV Bharat / state

डीएसएम शुगर मिल में हुआ पेराई सत्र का शुभारंभ, 1 करोड़ कुंतल गन्ना पेराई का लक्ष्य - bareilly latest news

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के मीरगंज डीएसएम शुगर मिल में सोमवार से गन्ना पेराई सत्र का शुभारंभ हो गया. 2021-2022 सत्र में एक करोड़ कुंतल गन्ना पेराई का लक्ष्य रखा गया है.

डीएसएम शुगर मिल में हुआ पेराई सत्र का शुभारंभ
डीएसएम शुगर मिल में हुआ पेराई सत्र का शुभारंभ
author img

By

Published : Nov 8, 2021, 5:19 PM IST

Updated : Nov 8, 2021, 8:44 PM IST

बरेली : बरेली के मीरगंज डीएसएम शुगर मिल में सोमवार को 2021-2022 सत्र के लिए पेराई सत्र का शुभारंभ हो गया. सबसे पहले सोमवार को मिल में विधि-विधान से पूजन किया गया. पेराई सत्र का शुभारंभ मिल के सहायक उपाध्यक्ष आशीष कुमार शर्मा व जीएम केन इन्द्र कुमार शर्मा द्वारा प्रथम बुग्गी के किसान कुंवर सेन ग्राम खमरिया सानी एवं प्रथम ट्राली के किसान रामदास ग्राम खमरिया सानी को शॉल औंढाकर व मिठाई देकर किया गया. मिल 62 क्रय केंद्रों पर गन्ना की खरीद कर रही है. इस सत्र में मिल 1 करोड़ कुंतल गन्ना की पेराई करेगी.

सबसे पहले मीरगंज की डीएसएम शुगर मिल में यूनिट हेड आशीष शर्मा ने हवन पूजन कर नारियल फोड़ा. उसके बाद कैन कैरियर में गन्ना डालकर पेराई सत्र का शुभारंभ किया. यूनिट हेड ने बताया कि पेराई सत्र में मिल में 1 करोड़ कुंतल गन्ना की पेराई करने का लक्ष्य प्रबंधन ने निर्धारित किया है. पेराई क्षमता को 50 से बढ़ाकर 65 हजार प्रति दिन किया गया है. ताकि खेतों में खड़े गन्ना को जल्द क्रय कर पेराई की जा सके. मिल लक्ष्य को प्राप्त करेगी. उन्होंने कहा- किसान साफ और ताजा गन्ना की सप्लाई मिल में करें.

डीएसएम शुगर मिल में गन्ना पेराई सत्र का शुभारंभ

इसे भी पढ़ें- UP Assembly Election 2022 : सपा को झटका देने में जुटी भाजपा, यादव वोटों में कर रही सेंधमारी

इस मौके पर क्षेत्र के किसान और मिल के उच्चाधिकारी समेत पूरा स्टाफ मौजूद था. इस दौरान यूनिट हेड ने कहा कि किसान साफ और ताजा गन्ना की सप्लाई मिल को करें. गन्ना तौल कराने आने वाले किसान मिल परिसर में किसान घर एवं कैंटीन की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. हाईवे पर सत्र में जाम न लगे, इसे लेकर खास इंतजाम किए गए हैं. कार्यक्रम में जय गोपाल चावला, अरविन्द गंगवार, सरबजीत सैनी, संजय कुमार सिंह, ओमपाल सिंह, जीम केन , पूर्व ब्लाक प्रमुख सुदेश पाल सिंह, निरंजन युदुबंशी, प्रदीप त्यागी, रविद्र सिंह, हेमेन्द्र सिंह, आकाश लहरी, प्रदीप त्यागी, देवेंद्र मलिक, अभिषेक त्यागी व अन्य अधिकारी मौजूद रहें.

लखीमपुर खीरी की दूसरी चीनी मिल में भी पेराई शुरू

चीनी का कटोरा कहे जाने वाले खीरी जिले में दूसरी चीनी मिल ने भी पेराई शुरू कर दी है. बलरामपुर ग्रुप की कुंभी चीनी मिल ने आज नए पेराई सत्र की शुरुआत की. मिल के जीएम समेत तमाम अफसरों की मौजूदगी में डोंगे में गन्ना डाल पेराई शुरू हुई. ब्रजेश कुमार पटेल ने बताया कि जल्द ही जिले की चार और चीनी मिलें शुरू हो जाएंगी. 30 नवम्बर तक सभी चीनी मिलें शुरू हो जाएंगी.

लखीमपुर खीरी जिले में यूपी की सबसे ज्यादा चीनी मिले हैं. इसीलिए खीरी जिले को चीनी का कटोरा भी कहा जाता है. जिले में सबसे पहले अजबापुर चीनी मिल 30 अक्टूबर को शुरू हो गई थी. डीएससीएल ग्रुप की चीनी मिल में पेराई सत्र के दूसरे ही दिन से किसानों को गन्ने का भुगतान भी शुरू कर दिया था. दिवाली के पहले ही डीएससीएल शुगर मिल ने किसानों को दिवाली मनाने के लिए दो दिनों का गन्ने का भुगतान कर दिया था. इधर, बलरामपुर ग्रुप की कुंभी चीनी मिल ने सोमवार को पेराई शुरू कर दी है.

जिला गन्ना अधिकारी बृजेश कुमार पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि कुंभी चीनी मिल ने सोमवार से पेराई सत्र शुरू कर दी है. इसके अलावा बजाज की गोला शुगर मिल 11 नवंबर को पेराई सत्र की शुरुआत कर देगी. जुआरी ग्रुप की ऐरा चीनी मिल 15 नवंबर से पेराई सत्र की शुरुआत करेगी. बजाज की खंभारखेड़ा चीनी मिल 12 नवंबर से, वहीं कोऑपरेटिव की संपूर्णनगर चीनी मिल पेराई सत्र का शुभारंभ करेगी.

जिला गन्ना अधिकारी ने बताया कि बेलराया शुगर मिल 11 नवंबर को और पलिया बजाज शुगर मिल 30 नवंबर को चलेगी. बाढ़ की वजह से पलिया चीनी मिल देर से चलेगी. डीसीओ बृजेश कुमार पटेल ने किसानों से अपील की है कि अभी भी जिन किसानों के ऑनलाइन घोषणा पत्र नहीं भरे गए हैं, वह 15 नवंबर तक जरूर भरवा लें. 15 नवंबर के बाद किसी भी किसान का घोषणा पत्र नहीं भरा जाएगा, और उस किसान का सट्टा बंद कर दिया जाएगा. गन्ना आयुक्त संजय और भूसरेड्डी की तरफ से यह आखिरी मौका किसानों को दिया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

बरेली : बरेली के मीरगंज डीएसएम शुगर मिल में सोमवार को 2021-2022 सत्र के लिए पेराई सत्र का शुभारंभ हो गया. सबसे पहले सोमवार को मिल में विधि-विधान से पूजन किया गया. पेराई सत्र का शुभारंभ मिल के सहायक उपाध्यक्ष आशीष कुमार शर्मा व जीएम केन इन्द्र कुमार शर्मा द्वारा प्रथम बुग्गी के किसान कुंवर सेन ग्राम खमरिया सानी एवं प्रथम ट्राली के किसान रामदास ग्राम खमरिया सानी को शॉल औंढाकर व मिठाई देकर किया गया. मिल 62 क्रय केंद्रों पर गन्ना की खरीद कर रही है. इस सत्र में मिल 1 करोड़ कुंतल गन्ना की पेराई करेगी.

सबसे पहले मीरगंज की डीएसएम शुगर मिल में यूनिट हेड आशीष शर्मा ने हवन पूजन कर नारियल फोड़ा. उसके बाद कैन कैरियर में गन्ना डालकर पेराई सत्र का शुभारंभ किया. यूनिट हेड ने बताया कि पेराई सत्र में मिल में 1 करोड़ कुंतल गन्ना की पेराई करने का लक्ष्य प्रबंधन ने निर्धारित किया है. पेराई क्षमता को 50 से बढ़ाकर 65 हजार प्रति दिन किया गया है. ताकि खेतों में खड़े गन्ना को जल्द क्रय कर पेराई की जा सके. मिल लक्ष्य को प्राप्त करेगी. उन्होंने कहा- किसान साफ और ताजा गन्ना की सप्लाई मिल में करें.

डीएसएम शुगर मिल में गन्ना पेराई सत्र का शुभारंभ

इसे भी पढ़ें- UP Assembly Election 2022 : सपा को झटका देने में जुटी भाजपा, यादव वोटों में कर रही सेंधमारी

इस मौके पर क्षेत्र के किसान और मिल के उच्चाधिकारी समेत पूरा स्टाफ मौजूद था. इस दौरान यूनिट हेड ने कहा कि किसान साफ और ताजा गन्ना की सप्लाई मिल को करें. गन्ना तौल कराने आने वाले किसान मिल परिसर में किसान घर एवं कैंटीन की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. हाईवे पर सत्र में जाम न लगे, इसे लेकर खास इंतजाम किए गए हैं. कार्यक्रम में जय गोपाल चावला, अरविन्द गंगवार, सरबजीत सैनी, संजय कुमार सिंह, ओमपाल सिंह, जीम केन , पूर्व ब्लाक प्रमुख सुदेश पाल सिंह, निरंजन युदुबंशी, प्रदीप त्यागी, रविद्र सिंह, हेमेन्द्र सिंह, आकाश लहरी, प्रदीप त्यागी, देवेंद्र मलिक, अभिषेक त्यागी व अन्य अधिकारी मौजूद रहें.

लखीमपुर खीरी की दूसरी चीनी मिल में भी पेराई शुरू

चीनी का कटोरा कहे जाने वाले खीरी जिले में दूसरी चीनी मिल ने भी पेराई शुरू कर दी है. बलरामपुर ग्रुप की कुंभी चीनी मिल ने आज नए पेराई सत्र की शुरुआत की. मिल के जीएम समेत तमाम अफसरों की मौजूदगी में डोंगे में गन्ना डाल पेराई शुरू हुई. ब्रजेश कुमार पटेल ने बताया कि जल्द ही जिले की चार और चीनी मिलें शुरू हो जाएंगी. 30 नवम्बर तक सभी चीनी मिलें शुरू हो जाएंगी.

लखीमपुर खीरी जिले में यूपी की सबसे ज्यादा चीनी मिले हैं. इसीलिए खीरी जिले को चीनी का कटोरा भी कहा जाता है. जिले में सबसे पहले अजबापुर चीनी मिल 30 अक्टूबर को शुरू हो गई थी. डीएससीएल ग्रुप की चीनी मिल में पेराई सत्र के दूसरे ही दिन से किसानों को गन्ने का भुगतान भी शुरू कर दिया था. दिवाली के पहले ही डीएससीएल शुगर मिल ने किसानों को दिवाली मनाने के लिए दो दिनों का गन्ने का भुगतान कर दिया था. इधर, बलरामपुर ग्रुप की कुंभी चीनी मिल ने सोमवार को पेराई शुरू कर दी है.

जिला गन्ना अधिकारी बृजेश कुमार पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि कुंभी चीनी मिल ने सोमवार से पेराई सत्र शुरू कर दी है. इसके अलावा बजाज की गोला शुगर मिल 11 नवंबर को पेराई सत्र की शुरुआत कर देगी. जुआरी ग्रुप की ऐरा चीनी मिल 15 नवंबर से पेराई सत्र की शुरुआत करेगी. बजाज की खंभारखेड़ा चीनी मिल 12 नवंबर से, वहीं कोऑपरेटिव की संपूर्णनगर चीनी मिल पेराई सत्र का शुभारंभ करेगी.

जिला गन्ना अधिकारी ने बताया कि बेलराया शुगर मिल 11 नवंबर को और पलिया बजाज शुगर मिल 30 नवंबर को चलेगी. बाढ़ की वजह से पलिया चीनी मिल देर से चलेगी. डीसीओ बृजेश कुमार पटेल ने किसानों से अपील की है कि अभी भी जिन किसानों के ऑनलाइन घोषणा पत्र नहीं भरे गए हैं, वह 15 नवंबर तक जरूर भरवा लें. 15 नवंबर के बाद किसी भी किसान का घोषणा पत्र नहीं भरा जाएगा, और उस किसान का सट्टा बंद कर दिया जाएगा. गन्ना आयुक्त संजय और भूसरेड्डी की तरफ से यह आखिरी मौका किसानों को दिया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Nov 8, 2021, 8:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.