बरेली: जनपद के एक युवक द्वारा यूट्यूब से एक करोड़ रुपये से अधिक कमाने का मामला सामने आया है. इस बात की चर्चा होने के बाद यूट्यूबर के घर पर आयकर विभाग ने रविवार को छापा मारा. इस छापेमारी के दौरान आयकर विभाग के अधिकारियों ने 24 लाख रुपये बरामद किया. फिलहाल बाद आयकर विभाग की टीम मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.
नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव मिलक पिछोड़ा निवासी तस्लीम का खुद का एक यूट्यूब चैनल है. इस यूट्यूब चैनल को वह 2 साल से चला रहा थे. जिससे वह एक करोड़ रुपये से अधिक की कमाई भी कर चुके थे. आरोप है कि यूट्यूबर तस्लीम ने गलत तरीके से पैसा कमा रहा है. इस शिकायत के बाद थाना नवाबगंज की पुलिस और आयकर विभाग की टीम ने यूट्यूबर तस्लीम के घर पर छापा मारा. इस दौरान आयकर विभाग को यूट्यूबर के घर से 24 लाख रुपये नकद बरामद हुए. जिसके बाद यूट्यूब चैनल आयकर विभाग के जांच के घेरे में आ गया.
यूट्यूब चैनल पर शेयर बाजार की जानकारी से आमदनीः यू ट्यूबर तस्लीम का भाई फिरोज कंपनी में मैनेजर की पोस्ट पर है. फिरोज ने बताया उनके भाई का एक यूट्यूब चैनल है. जिसका नाम ट्रेंडिंग हब 3.0 है. जो शेयर बाजार के बारे में लोगों को जानकारी देता है. जिससे उसके भाई ने एक करोड़ 20 लाख रुपये की अब तक कमाई की है. जिसका उसने 4 लाख रुपये इनकम टैक्स भी जमा कराया है. फिरोज ने बताया कि वह और उसका भाई कोई गलत काम नहीं किए हैं. वह केवल अपना यूट्यूब चैनल चलाते हैं. जिससे उन्हें अच्छी आमदनी होती है. फिरोज ने सारे आरोपों को झूठा बताते हुए कहा कि यह सब एक सोची समझी साजिश के तहत उसके भाई को फंसाया जा रहा है. जबकि उसके भाई ने यूट्यूब चैनल से पैसे कमाए हैं.
बेटे की तरक्की से जलने लगे पड़ोसीः तस्लीम के पिता मौसम खान ने कहा कि उनके बेटे पर जो भी आरोप लगे हैं, वह सरासर गलत है. रविवार को जांच टीम ने सारे डॉक्यूमेंट सही पाते हुए उसे बिल्कुल निर्दोष पाया था. उन्होंने कहा कि उनका बेटा यह यूट्यूब चैनल काफी समय से चला रहा है. इस यूट्यूब चैनल से उसे अच्छी इनकम होती थी. जिसकी वजह से उसने पैसे कमाते हुए कारोबार आगे बढ़ा लिया. लेकिन कुछ लोग उनके बेटे की तरक्की से जलने लगे. जिसकी शिकायत कर दी.
यह भी पढ़ें- पति न सेक्स कर पाता है और न ही करा रहा इलाज, पत्नी ने दर्ज करवाई एफआईआर
यह भी पढ़ें- अतीक और अशरफ की हत्या का प्लान फूलप्रूफ था, हत्या के बाद पिस्टल फेंककर करना था सरेंडर