बाराबंकी : देवां इलाके में गला रेतकर एक युवक की हत्या कर दी गई. शव गांव के बाहर मचान पर पड़ा मिला. कुछ ही दूरी पर युवक का मोबाइल भी पड़ा था. 20 फरवरी को युवक की शादी होनी थी, परिवार के लोग इसकी तैयारियों में जुटे थे. जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड की टीम भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस घटना से जुड़े सभी पहलुओं की जांच कर रही है.
पास में मिलीं टूटी चूड़ियां : एडिशनल एसपी आशुतोष मिश्रा ने बताया कि देवां थाना क्षेत्र के खेवली गांव में रविवार की सुबह गांव के रहने वाले लाल मोहम्मद का गला रेता हुआ शव गांव के बाहर मचान पर पड़ा मिला. देवां पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया. घटनास्थल के पास टूटी हुईं चूड़ियां, एक जनाना बुंदा और 10 रुपये भी पाए जाने की भी बात सामने आई है. थोड़ी दूर पर मृतक का मोबाइल भी पड़ा मिला. पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से कई साक्ष्य जुटाए. डॉग स्क्वायड की भी मदद ली गई है.
हाल ही में तय हुआ था रिश्ता : गांव के रहने वाले शफीक के चार बेटे हैं. लाल मोहम्मद तीसरे नम्बर का था. कुछ दिन पहले ही उसका रिश्ता तय हुआ था. 20 फरवरी को उसकी बारात जानी थी. लाल मोहम्मद ने घर से थोड़ी दूरी पर लकड़ी की ठेकी खोल रखी थी. वह वहां पर मटर की खेती कर रहा था. मटर की रखवाली के लिए उसने खेत में मचान बना रखा था. चाय-नाश्ता और खाने के लिए ही वह घर आता था. रविवार को सुबह जब वह चाय नाश्ते के लिए घर नहीं आया तो उसका छोटा भाई उसे देखने गया. वहां मचान पर लाल मोहम्मद की लाश पड़ी थी. उसने इसकी सूचना परिवार के लोगों को दी.
वारदात के खुलासे के लिए चार टीमों को गठन : जानकारी मिलने पर बड़ा भाई मो. अहमद समेत परिजन मौके पर पहुंच गई. पुलिस भी पहुंच गई. एडिशनल एसपी के अनुसार मोबाइल फोन से शनिवार की रात आठ बजे किसी को कॉल किया गया था. वारदात के खुलासे के लिए कई टीमें लगाई गईं हैं. पुलिस घटना से जुड़े सभी पहलुओं की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें : नदी में मिला गुमशुदा छात्रा का शव, शरीर पर चोट के निशान, तीन दिन से परिवार के लोग कर रहे थे तलाश