ETV Bharat / state

बरेली में एक ही तरह से की गईं 6 महिलाओं की हत्या, एक का भी नहीं हुआ खुलासा - बरेली में महिला की हत्या का मामला

बरेली में फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र में एक महिला का अर्धनग्न शव मिला. इससे सनसनी फैल गई. सूचना मिलते ही आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल की जांच की. वहीं, महिला की अभी पहचान नहीं हो पाई है. इससे पहले पांच महिलाओं की हत्या भी ऐसे ही हुई है. लेकिन, इनका भी अभी खुलासा नहीं हुआ है.

बरेली
बरेली
author img

By

Published : Aug 10, 2023, 3:50 PM IST

महिला की हत्या के बारे में जानकारी देते एसपी क्राइम

बरेली: फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के एक गांव में गुरुवार को जंगल में एक अज्ञात महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई. ग्राम प्रधान की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, घटनास्थल पर एसपी क्राइम और डॉग स्क्वाड की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की.

फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र में एक महिला का संदिग्ध अवस्था में अर्धनग्न शव मिला. सूचना पर थाना पुलिस के साथ मौके पर मीरगंज सीओ हर्ष मोदी, एसपी क्राइम मुकेश प्रताप सिंह के साथ डॉग स्क्वाड की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची और जांच की. एसपी क्राइम ने मौके का मुआयना किया. काफी प्रयास के बाद भी महिला की शिनाख्त नहीं हो सकी. महिला कहां की है और उसकी हत्या क्यों की गई, इसका पता उसकी शिनाख्त होने के बाद ही चलेगा. फिलहाल, पुलिस सभी बिंदुओं को लेकर जांच कर रही है. हालांकि, इसमें सबसे ज्यादा चौकाने वाली बात ये है कि मई से अब तक 6 महिलाओं की हत्या के मामले सामने आ चुके हैं. इनमें सभी की हत्या एकही पैर्टन पर हुई है. उनके शव खेत में बरामद हुए. लेकिन, अभी तक इन मामलों में एक भी हत्या का खुलासा नहीं हुआ.

इससे पहले भी हो चुकी हैं 5 हत्याएं

पहली घटना 5 मई को शाही थाना क्षेत्र के एक गांव में हुई. एक महिला शाम को खेत से घर जाने के दौरान लापता हो गई. बाद में उसका शव खेत में ही मिला. इस मामले में परिजन ने न तो पुलिस को सूचना दी और न ही पोस्टमार्टम कराया. इसके बाद 17 जून को शाही थाना क्षेत्र निवासी महिला दवाई लेने गई थी, जो बाद में लापता हो गई. 2 दिन बाद उसका शव गन्ने के खेत में मिला था. शव गल जाने के कारण हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका. तीसरी घटना शाही थाना क्षेत्र के ही एक गांव में हुई. यहां की रहने वाली महिला 29 जून को पशुओं के लिए घास लेने जंगल में गई. अगले दिन खेत में उनका शव मिला और साड़ी से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी गई.

चौथी घटना भी शाही क्षेत्र के एक गांव में हुई. यहां की निवासी महिला अपने पति के साथ 22 जुलाई को सुबह खेत में गई थी. महिला के पति ने पत्नी के साथ खेत से मिर्च तोड़ी. इसके बाद फिर मिर्च बेचने बाजार चला गया. मिर्च बेचने के बाद वह जब दोपहर में घर लौटा तो उसकी पत्नी घर पर नहीं थी. उसने बच्चों से पूछा तो वो भी कुछ नहीं बता पाए. इसके बाद उसने आस-पड़ोस के लोगों से इसके बारे में पूछा. लेकिन, महिला का कुछ अता-पता नहीं लगा. खोजबीन के दौरान खेत में घास की एक गठरी पड़ी मिली और कुछ दूरी पर ही झाड़ियों में महिला का शव पड़ा मिला.

पांचवी घटना एक अगस्त की मीरगंज थाना क्षेत्र की है. पुलिस को सूचना मिली कि भाखड़ा नदी के दक्षिणी किनारे पर पानी में एक महिला का सड़ा गला शव पड़ा हुआ है. देखने में महिला की उम्र करीब 35 वर्ष प्रतीत हो रही है. शव कहीं पीछे से बहकर आना लग रहा है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कराई. लेकिन, कामयाबी नहीं मिली.

यह भी पढ़ें: मेरठ में घर में घुसकर बदमाशों ने कारोबारी को गोलियों से भूना, पत्नी भी घायल

महिला की हत्या के बारे में जानकारी देते एसपी क्राइम

बरेली: फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के एक गांव में गुरुवार को जंगल में एक अज्ञात महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई. ग्राम प्रधान की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, घटनास्थल पर एसपी क्राइम और डॉग स्क्वाड की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की.

फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र में एक महिला का संदिग्ध अवस्था में अर्धनग्न शव मिला. सूचना पर थाना पुलिस के साथ मौके पर मीरगंज सीओ हर्ष मोदी, एसपी क्राइम मुकेश प्रताप सिंह के साथ डॉग स्क्वाड की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची और जांच की. एसपी क्राइम ने मौके का मुआयना किया. काफी प्रयास के बाद भी महिला की शिनाख्त नहीं हो सकी. महिला कहां की है और उसकी हत्या क्यों की गई, इसका पता उसकी शिनाख्त होने के बाद ही चलेगा. फिलहाल, पुलिस सभी बिंदुओं को लेकर जांच कर रही है. हालांकि, इसमें सबसे ज्यादा चौकाने वाली बात ये है कि मई से अब तक 6 महिलाओं की हत्या के मामले सामने आ चुके हैं. इनमें सभी की हत्या एकही पैर्टन पर हुई है. उनके शव खेत में बरामद हुए. लेकिन, अभी तक इन मामलों में एक भी हत्या का खुलासा नहीं हुआ.

इससे पहले भी हो चुकी हैं 5 हत्याएं

पहली घटना 5 मई को शाही थाना क्षेत्र के एक गांव में हुई. एक महिला शाम को खेत से घर जाने के दौरान लापता हो गई. बाद में उसका शव खेत में ही मिला. इस मामले में परिजन ने न तो पुलिस को सूचना दी और न ही पोस्टमार्टम कराया. इसके बाद 17 जून को शाही थाना क्षेत्र निवासी महिला दवाई लेने गई थी, जो बाद में लापता हो गई. 2 दिन बाद उसका शव गन्ने के खेत में मिला था. शव गल जाने के कारण हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका. तीसरी घटना शाही थाना क्षेत्र के ही एक गांव में हुई. यहां की रहने वाली महिला 29 जून को पशुओं के लिए घास लेने जंगल में गई. अगले दिन खेत में उनका शव मिला और साड़ी से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी गई.

चौथी घटना भी शाही क्षेत्र के एक गांव में हुई. यहां की निवासी महिला अपने पति के साथ 22 जुलाई को सुबह खेत में गई थी. महिला के पति ने पत्नी के साथ खेत से मिर्च तोड़ी. इसके बाद फिर मिर्च बेचने बाजार चला गया. मिर्च बेचने के बाद वह जब दोपहर में घर लौटा तो उसकी पत्नी घर पर नहीं थी. उसने बच्चों से पूछा तो वो भी कुछ नहीं बता पाए. इसके बाद उसने आस-पड़ोस के लोगों से इसके बारे में पूछा. लेकिन, महिला का कुछ अता-पता नहीं लगा. खोजबीन के दौरान खेत में घास की एक गठरी पड़ी मिली और कुछ दूरी पर ही झाड़ियों में महिला का शव पड़ा मिला.

पांचवी घटना एक अगस्त की मीरगंज थाना क्षेत्र की है. पुलिस को सूचना मिली कि भाखड़ा नदी के दक्षिणी किनारे पर पानी में एक महिला का सड़ा गला शव पड़ा हुआ है. देखने में महिला की उम्र करीब 35 वर्ष प्रतीत हो रही है. शव कहीं पीछे से बहकर आना लग रहा है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कराई. लेकिन, कामयाबी नहीं मिली.

यह भी पढ़ें: मेरठ में घर में घुसकर बदमाशों ने कारोबारी को गोलियों से भूना, पत्नी भी घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.