बरेली: उत्तर प्रदेश ही नहीं हरियाणा समेत अन्य प्रदेशों में चोरी कर अपना आतंक बनाने वाले बड़े गिरोह का मीरगंज पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. जिसमें गिरोह के छह सदस्यों को मौके से गिरफ्तार (Six thieves arrested in Bareilly) कर लिया. छह बदमाश पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए.आरोपियों ने मीरगंज समेत अन्य जगह की गई चोरियों की बारदात को अंजाम दिया है. पुलिस ने सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया.
मीरगंज थाना प्रभारी कुंवर बहादुर सिंह ने बताया बीती देर रात पुलिस टीम ग्राम दियोसास के पास गस्त कर रही थी. तभी पुलिस टीम को सूचना मिली की हुरहुई से तिलमास रोड पर स्थित शुभम कोचिंग सेंटर के पास एक ईको व पिकअप और दो बाइक खड़ी हैं. पुलिस टीम दबे पाव वहां पहुंचे. जैसे ही पुलिस वालों ने उनको टार्च मानकर रोका. बदमाश पुलिस को देखकर भागने लगे. पुलिस ने इस दौरान छह बदमाशों को पकड़ लिया. वहीं उनके छह अन्य साथी भागने में कामयाब रहे.
पकड़े गए युवकों ने अपना नाम अमशुल पुत्र अब्दुल जहूर निवासी असदनगर मीरगंज, सलमान पुत्र महबूब असदनगर मीरगंज, महताब पुत्र अब्दुल मजीद, गुड्डू पुत्र अलाउद्दीन इन्तजार पुत्र महबूब, अल्ताफ पुत्र अब्दुल मजीद निवासीगण असदनगर मीरगंज बताया. पुलिस ने इनके पास से चोरी का सामान और तमंचा भी बरामद किया. इन लोगों ने बताया कि नए साल की रात में ग्राम हुरहुरी तथा करीब दस दिन पहले कस्बा मीरगंज में कई मकानों में चोरी की थी. इस दौरान पुलिस ने फरार अभियुक्तों के नाम पूछे तो उनके नाम शमशुल पुत्र अब्दुल जहूर, इकबाल पुत्र अब्दुल वहीद, मोहम्मद हसन पुत्र अब्दुल वहीद, राहुल बाल्मीकि पुत्र जगदीश सुरेंद्र पुत्र रामप्रकाश निवासीगण असदनगर मीरगंज, मंसूर पुत्र रफीक ग्राम रूलिया विशारतगंज बताया.
पकड़े गए सभी बदमाशों ने बताया वह लोग हरियाणा, उत्तर प्रदेश समेत अन्य प्रदेशों में चोरी की घटना को अंजाम देते थे. जब वहां की पुलिस उनकी धड़पकड़ के लिए कड़ा रूख अपनाती थी, तो बदमाश उत्तर प्रदेश में जाते थे. जहां पुलिस सक्रिय होती थी, यह उस प्रदेश को छोड़कर दूसरे प्रदेश में वारदात को अंजाम देते थे. गिरोह के सदस्यों ने अपने-अपने काम बांट रखे थे. इसमें कुछ सदस्य रेकी करने का काम करते थे. उसके बाद तीन-तीन के ग्रुप में चोरी करने जाते थे. कुछ सदस्य गाड़ियों में बैठे रहते थे. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी गाड़ियों से फरार हो जाते थे. इनके पास से पुलिस ने चोरी में इस्तेमाल होने वाली बड़ी-बड़ी मशीनें भी बरामद कीं. (Crime News UP)