ETV Bharat / state

दो बाइकों की आमने-सामने हुई टक्कर, सड़क पर गिरे व्यक्ति को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचला - सीओ तेजवीर सिंह

बरेली में दो बाइकों की टक्कर (Two Bikes Collide in Bareilly) में सड़क पर गिरे व्यक्ति को तेज रफ्तार एक ट्रक ने कुचल दिया. हादसे में व्यक्ति की मौत से नाराज ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया.

ि
ि
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 26, 2023, 10:36 PM IST

बरेली: जनपद के थाना शीशगढ़ क्षेत्र में मंगलवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां तेज रफ्तार दो बाइकों की आमने-सामने से जोरदार भिंड़त हो गई. इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने बाइक सवार एक व्यक्ति को कुचल दिया. जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. युवक की मौत की जानकारी होने पर ग्रामीणों ने रोड पर जाम लगा दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके साथ ही मामले की जांच पड़ताल में जुट गई.

गांव पुनु नागर निवासी सुरेंद्र जाटव (45) मंगलवार शाम 7 बजे के करीब मानपुर से एक चक्की से तेल लेकर अपने गांव लौट रहे थे. वहीं, थाना शीशगढ़ क्षेत्र के मानपुर बहेड़ी रोड पर दूसरी तरफ से आ रही एक बाइक से टक्कर हो गई. इस हादसे में दोनों बाइकों पर सवार लोग सड़क पर गिर गए. इसी दौरान पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने सुरेंद्र जाटव को कुचल दिया. इस हादसे में उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. हादसे की सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया. सूचना पर पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई.

सीओ तेजवीर सिंह ने बताया कि दो बाइकों की भिंड़त हुई थी. इसी दौरान पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने एक बाइक सवार व्यक्ति को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर पर ही दर्दनाक मौत हो गई. पुलिस ने ट्रक और चालक को हिरासत में ले लिया है. साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

बरेली: जनपद के थाना शीशगढ़ क्षेत्र में मंगलवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां तेज रफ्तार दो बाइकों की आमने-सामने से जोरदार भिंड़त हो गई. इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने बाइक सवार एक व्यक्ति को कुचल दिया. जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. युवक की मौत की जानकारी होने पर ग्रामीणों ने रोड पर जाम लगा दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके साथ ही मामले की जांच पड़ताल में जुट गई.

गांव पुनु नागर निवासी सुरेंद्र जाटव (45) मंगलवार शाम 7 बजे के करीब मानपुर से एक चक्की से तेल लेकर अपने गांव लौट रहे थे. वहीं, थाना शीशगढ़ क्षेत्र के मानपुर बहेड़ी रोड पर दूसरी तरफ से आ रही एक बाइक से टक्कर हो गई. इस हादसे में दोनों बाइकों पर सवार लोग सड़क पर गिर गए. इसी दौरान पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने सुरेंद्र जाटव को कुचल दिया. इस हादसे में उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. हादसे की सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया. सूचना पर पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई.

सीओ तेजवीर सिंह ने बताया कि दो बाइकों की भिंड़त हुई थी. इसी दौरान पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने एक बाइक सवार व्यक्ति को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर पर ही दर्दनाक मौत हो गई. पुलिस ने ट्रक और चालक को हिरासत में ले लिया है. साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

यह भी पढे़ं- भीषण सड़क हादसा: वाहन की टक्कर से कार में सवार कासगंज की महिला अधिकारी की मौत, चालक घायल

यह भी पढे़ं- यूपी में कोहरे का कहरः कासगंज और उन्नाव में दर्दनाक सड़क हादसा, 3 की मौत और 8 बच्चे घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.