बरेलीः हाफिजगंज थाना क्षेत्र में रहने वाले एक मुस्लिम छात्र ने सोशल मीडिया पर बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है. हिंदू संगठनों की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी छात्र को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक बरेली के हाफिजगंज थाना क्षेत्र के रिठौरा कस्बे का रहने वाला अनस अंसारी एक निजी कॉलेज से स्नातक की पढ़ाई कर रहा है. आरोप है कि अनस अंसारी ने अपने इंस्टाग्राम से बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री को लेकर धमकी भरी चैटिंग की. चैटिंग में आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए लिखा कि 'बाबा पर मौत मंडरा रही है. इस बार तो बच गया नहीं तो मारा जाता'. बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री को लेकर धमकी भरी चैट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. जिसके बाद हिंदू संगठन के लोगों ने मामले की शिकायत ट्विटर के माध्यम से पुलिस प्रशासन से की. इसके बाद हाफिजगंज थाना पुलिस ने मामले को संज्ञान लेते हुए अनस अंसारी के खिलाफ गंभीर धाराओं मुकदमा दर्ज कर रविवार को गिरफ्तार कर लिया.
हाफिजगंज थाने के प्रभारी निरीक्षक के चेतराम वर्मा ने बताया कि रिठौरा के रहने वाले छात्र अनस अंसारी ने इंस्टाग्राम पर चैटिंग के दौरान बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री को लेकर धमकी भरी चैटिंग की थी. मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. सोमवार को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा जाएगा.