बरेली: जिले के बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार की सुबह बुजुर्ग दुकानदार की हत्या कर दी गई. दुकानदार की लाश खून से लथपथ उसकी दुकान के सामने चारपाई पर मिली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस हत्यारे की तलाश में जुट गई है.
बरेली के बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव के रहने वाले 65 वर्षीय जहूर अहमद गांव में ही जनरल स्टोर चलाते थे. वह गर्मी के दिनों में दुकान के बाहर ही चारपाई डालकर सो जाते थे. घर के अन्य सदस्य कमरे में सोते हैं.
परिजनों के मुताबिक, बुधवार की रात जहूर अहमद अपनी दुकान के सामने चारपाई डालकर सो गए थे. सुबह जब गांव वाले उठे तो जहूर की खून से लथपथ लाश मिली. हत्या को धारदार हथियार से अंजाम दिया गया था. बेटे के मुताबिक किसी अज्ञात हत्यारे ने हत्याकांड को अंजाम दिया है.
दुकानदार के चार बेटे हैं. वह लंबे समय से जनरल स्टोर की दुकान चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा था. हत्या की सूचना पर बिथरी चैनपुर थाने की फोर्स पहुंच गई. पुलिस अधीक्षक नगर राहुल भाटी ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया. प्रभारी निरीक्षक अश्वनी सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया.
थाना प्रभारी अश्वनी सिंह के मुताबिक 65 वर्षीय जहूर अहमद दुकान के बाहर चारपाई पर सो रहे थे. रात में किसी अज्ञात हत्यारे ने धारदार हथियार से हत्या कर दी. परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः बरेली में प्रधान पति की धमकी से ग्रामीणों का पलायन, Video Viral
ये भी पढ़ेंः बरेली में सपा के प्रदेश महासचिव समेत पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज