बरेली: जनपद के मीरगंज थाना क्षेत्र में शुक्रवार को दिनदहाड़े एक लूट की बड़ी वारदात सामने आई है. जहां बाइक सवार बदमाशों ने तमंचा और चाकू की नोक पर एक महिला के सारे जेवरात लूटकर फरार हो गए. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई.
जौनेर गांव निवासी प्रेमवती ने पुलिस को बताया कि वह अपने पुत्र दिनेश राठौर के साथ बाइक से मीरगंज थाना क्षेत्र के बैंक में पैसे जमा करने आई थी. वह पैसे जमाकर बेटे के साथ घर वापस जा रही थी. इसी दौरान बिना नंबर के बाइक सवार 2 बदमाशों ने पीछे से आकर उनकी बाइक को रोक लिया. दोनों बदमाशों ने तमंचा और चाकू निकालकर उन्हें और उनके बेटे की गर्दन पर सटा दिया. इसके बाद जान से मारने की धमकी देते हुए उनके पास रहे जेवरात उतारने को कहा. डर से उन्होंने कान के कुंडल और गले का मंगलसूत्र उतार कर बदमाशों को दे दी. इसके बाद बदमाश वहां से फरार हो गए. उनकी चीख-पुकार सुनकर मौके पर ग्रामीण एकत्र हो गए. सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. ग्रामीणों ने कहा कि पुलिस की नाकामी की वजह से क्षेत्र में लूट की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं.
इंस्पेक्टर हरेंद्र सिंह ने बताया कि एक महिला से लूट की वारदात का मामला सामने आया है. पुलिस महिला की तहरीर पर मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई में जुटी है. उन्होंने कहा कि जल्द ही लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें- दुकानदारों को अधिकारी से पैसा मांगना पड़ा महंगा, अवैध अतिक्रमण बताकर चलवा दिया बुल्डोजर
यह भी पढ़ें- बुलंदशहर में भीषण हादसाः रोडवेज बस और ट्रक की भिड़ंत, 4 यात्रियों की मौत और 9 घायल