बरेली : जिले के बारादरी थाना क्षेत्र में कांवड़ियों के जत्थे पर शरारतीतत्वों ने पथराव कर दिया. 15 मिनट तक चले पथराव में करीब छह कांवड़िए घायल हो गए. घटना के बाद कांवड़ियों ने आरोपियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा किया. सूचना पर कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई. हिंदू संगठनों के लोग भी पहुंच गए. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
मस्जिद के सामने हुआ पथराव : पुलिस अधीक्षक नगर राहुल भाटी ने बताया कि बारादरी थाना क्षेत्र के जोगी नवादा में कांवड़ियों का एक जत्था रविवार को डीजे बजाते हुए निकल रहा था. तभी एक मस्जिद के सामने जैसे ही कांवड़ियों का जत्था पहुंचा शरारतीतत्वों ने कावड़ियों पर पथराव कर दिया. पथराव में भगदड़ मच गई. तकरीबन छह कांवड़िए घायल हो गए. जानकारी लगते ही कई थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई. घटना के बाद कांवड़ियों ने आरोपियों पर मुकदमा दर्ज करने और उन्हें जेल भेजने की मांग करते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया.
यह भी पढ़ें : पशु तस्करी करवा रहे चेयरमैन पति समेत 7 गिरफ्तार
पुलिस पर लापरवाही का आरोप : पथराव में घायल कांवड़िया संदीप शर्मा ने बताया कि हर बार कांवड़ के जत्थे के इस मार्ग से निकलने के दौरान फोर्स मौजूद रहती थी. इस बार केवल चार पुलिस कर्मी थे. यह इलाका संवेदनशील है. इसके बावजूद प्रशासन ने लापरवाही बरती. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत करा दिया है. मामले में तहरीर मिल चुकी है. पुलिस के पास सीसीटीवी कैमरे के फुटेज हैं. पथराव में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
यह भी पढ़ें : बरेली में महिला की हत्या कर खेत में फेंका शव, क्षेत्र में एक ही पैर्टन पर हत्या का चौथा मामला