ETV Bharat / state

बरेली में थाने के पास हिस्ट्रीशीटर की हत्या, ताबड़तोड़ फायरिंग कर उतारा मौत के घाट - History Sheeter Ajay Valmiki murdered

बरेली में एक हिस्ट्रीशीटर की अज्ञात बदमाशों ने बीच सड़क पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर हत्या कर दी. हिस्ट्रीशीटर पर 12 से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज थे.

बरेली में हिस्ट्रीशीटर की गोली मारकर हत्या
बरेली में हिस्ट्रीशीटर की गोली मारकर हत्या
author img

By

Published : Jul 16, 2023, 12:28 PM IST

बरेलीः जिले में बदमाश पुलिस को चुनौती दे रहे हैं. उनके हौसले इस कदर बुलंद हैं कि थाने के पास भी वारदात को अंजाम देने में इन्हें कोई हिचकिटाहट नहीं हो रही है. शनिवार को प्रेम नगर थाना क्षेत्र के 200 मीटर की दूरी पर बदमाशों ने एक हिस्ट्रीशीटर की गोली मारकर हत्या कर दी. शहर के बीचों-बीच हुई इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया. गोलियों की आवाज सुनकर मौके पर पहुंची पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, जबकि 2 मौके से फरार हो गए. फिलहाल, पुलिस उनकी तलाश में लगी है. परिवार ने रंजिश में हत्या का आरोप लगाया है.

दरअसल, क्षेत्र का रहने वाला एक हिस्ट्रीशीटर अजय वाल्मीकि रात को बाइक से अपने एक दोस्त के साथ जा रहा था. इसी दौरान प्रेम नगर थाने से चंद कदमों की दूरी पर थाना बारादरी क्षेत्र में बाइक सवार 3 बदमाशों ने उसे घेर लिया. फिर उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. गोली लगने से अजय गंभीर रूप से घायल हो गया. थाने के पास गोलियों की आवाज सुनकर प्रेम नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई और एक आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया, जबकि 2 भागने में सफल रहे. पुलिस ने घायल हिस्ट्रीशीटर को जिला अस्पताल में पहुंचाया. यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिजनों का आरोप है कि अजय का कुछ लोगों से सट्टे की शिकायत करने का विवाद चल रहा था. उसी विवाद में उसकी हत्या की गई है. कुछ पैसे का लेन-देन भी था.

एक सूचना मिली थी कि थाना बारादरी क्षेत्र में एक युवक को गोली लगी है. 3 अज्ञात बदमाशों ने उसे गोली मारी है. एक व्यक्ति को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि 2 मौके से फरार हो गए. उनकी पहचान कर ली गई है. थाना बारादरी और प्रेम नगर थाने की संयुक्त टीम बनाकर लगा दी गई है. जल्द ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. मृतक प्रेम नगर थाना क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर है. उसको घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. हिस्ट्रीशीटर पर 12 से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज थे. -राहुल भाटी, पुलिस अधीक्षक नगर

ये भी पढ़ेंः शराब के नशे में भाई ने बड़े भाई को पत्थर से कूचकर मार डाला

बरेलीः जिले में बदमाश पुलिस को चुनौती दे रहे हैं. उनके हौसले इस कदर बुलंद हैं कि थाने के पास भी वारदात को अंजाम देने में इन्हें कोई हिचकिटाहट नहीं हो रही है. शनिवार को प्रेम नगर थाना क्षेत्र के 200 मीटर की दूरी पर बदमाशों ने एक हिस्ट्रीशीटर की गोली मारकर हत्या कर दी. शहर के बीचों-बीच हुई इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया. गोलियों की आवाज सुनकर मौके पर पहुंची पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, जबकि 2 मौके से फरार हो गए. फिलहाल, पुलिस उनकी तलाश में लगी है. परिवार ने रंजिश में हत्या का आरोप लगाया है.

दरअसल, क्षेत्र का रहने वाला एक हिस्ट्रीशीटर अजय वाल्मीकि रात को बाइक से अपने एक दोस्त के साथ जा रहा था. इसी दौरान प्रेम नगर थाने से चंद कदमों की दूरी पर थाना बारादरी क्षेत्र में बाइक सवार 3 बदमाशों ने उसे घेर लिया. फिर उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. गोली लगने से अजय गंभीर रूप से घायल हो गया. थाने के पास गोलियों की आवाज सुनकर प्रेम नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई और एक आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया, जबकि 2 भागने में सफल रहे. पुलिस ने घायल हिस्ट्रीशीटर को जिला अस्पताल में पहुंचाया. यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिजनों का आरोप है कि अजय का कुछ लोगों से सट्टे की शिकायत करने का विवाद चल रहा था. उसी विवाद में उसकी हत्या की गई है. कुछ पैसे का लेन-देन भी था.

एक सूचना मिली थी कि थाना बारादरी क्षेत्र में एक युवक को गोली लगी है. 3 अज्ञात बदमाशों ने उसे गोली मारी है. एक व्यक्ति को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि 2 मौके से फरार हो गए. उनकी पहचान कर ली गई है. थाना बारादरी और प्रेम नगर थाने की संयुक्त टीम बनाकर लगा दी गई है. जल्द ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. मृतक प्रेम नगर थाना क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर है. उसको घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. हिस्ट्रीशीटर पर 12 से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज थे. -राहुल भाटी, पुलिस अधीक्षक नगर

ये भी पढ़ेंः शराब के नशे में भाई ने बड़े भाई को पत्थर से कूचकर मार डाला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.